आशीर्वाद लेने के बहाने बृद्ध से उतरवा ली सोने के चैन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :नई दुकान के लिए पंडित जी ने कहा है धोबी से आशीर्वाद ले लेना ऐसा कहते हुए बेईमानी से वृद्ध से सोने की चेन चुरा ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश सुरु कर दी है।

यह है मामला 

मामला  थाना केण्ट का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 20-5-25 की शाम मंगनलाल रजक उम्र 75 वषर् निवासी गली नम्बर 11 सदर ने रिपोटर् दजर् कराई कि आज दोपहर लगभग 1 बजे घर के पास खड़ा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 32 वषर् आकर उससे बोला कि मैं सदर में सुनार की दुकान खोल रहा हॅू पंडित जी ने कहा कि किसी धोबी से आशीवार्द ले लेना, एैसा कहते हुये उसे 1100 रूपये दिया और उसके गले की पहनी चेन उतरवा कर पैसे के साथ रखकर थैले में रखने के लिये कहा तो उसने अपना लाल रंग का थैला उक्त व्यक्ति को दे दिया जिसने पैसे और सोने की चेन अपने हाथ से थैले में रख दिया। उसने उक्त व्यक्ति को  आशीवार्द दिया, उक्त व्यक्ति यह कहते हुये चला गया कि थैला आलमारी में रख दो । उसने थैले में हाथ डालकर देखा थेले में 1100 रूपये रखे थे सोने की सवा तोला वजनी चेन गायब थी उक्त अज्ञात व्यक्ति बैईमानी से चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें