सिहोरा में घँटों तक घँटा बजाकर लोगों ने पूछा शिवराज सिंह,स्मृति ईरानी,पहलाद पटेल कौन हैं?

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा :अक्सर लोग भगवान की आरती के समय ही संख ,घँटा बजाते हैं, लेकिन आज सिहोरा में विधायक कार्यालय के सामने दर्जनों की संख्या में लोग सड़क पर बैठकर घँटों तक संख घँटा बजाते रहे और विधायक के आने पर ही संघ ध्वनि बंद हुई और लोग बात करने के लिए आंगे आये,दरअसल सिहोरा जिला को लेकर कई सालों में कई बार आंदोलन हुए यहाँ तक मंत्री विधायक मुख्यमंत्री ,केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सिहोरा को जिला बनाने की मंच से तो घोषणा कर दी लेकिन सिहोरा जिला अभी तक नहीं बन सका।

आंदोलन कर लोगों ने पूछे सवाल 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने संख घँटा बजाकर नारे जमकर नारे लगाये की उमा भारती कौन है,स्मृति ईरानी कौन है,प्रह्लाद पटेल कौन है,शिवराज सिंह कौन है और संतोष बरकड़े कौन है जैसे नारों के साथ शंख,घंटा,थाली बजाते हुए सिहोरा वासियों ने विधायक कार्यालय के सामने घंटो प्रदर्शन किया।विधायक संतोष बरकड़े ने प्रदर्शन कर रही समिति को वादा किया कि वे आज ही शाम तक मुख्यमंत्री को सिहोरा जिला बनाने हेतु पत्र लिखेंगे।

आज ही पत्र लिखेंगे,दिया वचन 

विधायक संतोष बरकड़े ने समिति के सदस्यों से कहा कि वे दिल से चाहते है कि सिहोरा जिला बने और वे शाम तक मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिला की मांग करेंगे।इसके बाद सभी ने विधायक के आग्रह पर जलपान ग्रहण किया।

आंदोलन जारी रहेगा 

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों ने कहा कि 6 जून 2003 को उमा भारती मुख्यमंत्री रहते सिहोरा आई थी और उन्होंने सिहोरा जिला की घोषणा की थी। इसके बाद पिछले विगत वर्ष विधानसभा चुनाव की पूर्व प्रहलाद पटेल, स्मृति ईरानी,शिवराज सिंह चौहान, संतोष बरकड़े ने सार्वजनिक रूप से सिहोरा को जिला बनाने का वचन दिया था। समिति ने अपना संकल्प दोहराया कि वे इन सारी घोषणाओं के कार्यक्रमों में उपस्थित स्थानीय नेताओं के घर प्रदर्शन के अपने निर्णय पर कायम है और सभी लोगों के घर प्रदर्शन के बाद 6 जून को विशाल प्रदर्शन एवं आमसभा का आयोजन किया जाएगा ।समिति ने पुनः दोहराया कि सिहोरा जिला बनने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

ये रहे उपस्थित 

मंगलवार को हुए प्रदर्शन में समिति के विकास दुबे,अनिल जैन,संतोष पांडे,श्याम मिश्रा,मालवीय,नीतेश खरया,रामजी शुक्ला,कंचन सेठ,आशीष व्योहार,रमा चौरसिया,प्रदीप दुबे,कृष्ण कुमार कुररिया,मथुरा उपाध्याय,नरेंद्र गर्ग,आशीष भार्गव,अनिल कुररिया,सुशील जैन,आम आदमी पार्टी सर संतोष वर्मा,संजय पाठक,नीरज गौतम,सुशील काछी,सानू गौतम निसार अहमद जितेंद्र श्रीवास अनिल खंपरिया सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें