करोडों का बजट फिर भी रिजल्ट में फिसड्डी,ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में बच्चों के भविष्य को लेकर पालक परेसान
जबलपुर : देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों के भविष्य को लेकर पालक परेशान हैं, दरसअल शासकीय आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय शारदा नगर रांझी जो कि अनुसूचित जाति एवं अन्य वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से स्थापित गया है,करोड़ों रुपए के बजट प्रावधान एवं 23 शिक्षकों की पदस्थापना के बाद भी इस विद्यालय की कमजोर शैक्षणिक स्थिति के कारण सत्र 2024- 25 में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में 93 छात्र 55% से कम प्राप्तांक के कारण विद्यालय से निकाले जा रहे हैं ,इनमें से अनेक पालक टीसी लेकर जा चुके हैं,
कारण बताओ नोटिस तक कार्यवाही
वहीं अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघ एवं आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ के ज्ञापन के बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए विद्यालय को कारण बताओं नोटिस जारी किया परंतु इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई,दोषी व लापरवाह शिक्षकों को विभाग बचाने में जुटा है, इसी बीच सीबीएसई बोर्ड में 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए हैं इस विद्यालय की अकादमिक प्रभारी श्रीमती भावना विश्वकर्मा व्याख्याता रसायन शास्त्र के विषय में 54 में से 30 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण है । जो विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं । इस प्रश्न का उत्तर विभाग अभी तक नहीं खोज पाया कि कठिन प्रवेश परीक्षा से विद्यालय में प्रवेश लिए प्रतिभाशाली छात्रों का स्तर 80% से 40% के स्तर में कैसे आ गए ।
प्रवेश से कतरा रहे बच्चे
शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय शारदा नगर रांझी में खराब शैक्षणिक व्यवस्था के कारण जिन पालकों के बच्चों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है वह भी विद्यालय में बच्चों को प्रवेश करने से कतरा रहे हैं। पालक श्रीमती वंदना चंदेल ने बताया कि उनकी बेटी अपूर्वा ने कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा में 78 अंक प्राप्त किए हैं जो कि प्रदेश की मेरिट में सातवां एवं जिले में पहला स्थान है परंतु लगातार खराब शैक्षणिक स्थिति के खबरों के कारण बच्ची का प्रवेश विद्यालय में नहीं कराना कराना चाहते ।
कार्यवाही की मांग
वहीं आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेश चौधरी ने लापरवाह शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए कमजोर वर्ग के विशेष विद्यालयों की उत्कृष्टता सुनिश्चित करने की मांग की है ,अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघ के अध्यक्ष शुभम चौधरी ने विद्यालय की अकादमिक प्रभारी भावना विश्वकर्मा तथा कमजोर परिणाम देने वाले शिक्षकों को तत्काल हटाने की मांग की है ।