सिहोरा शराब दुकान में खुली लूट,देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :सिहोरा और खितौला में संचालित शराब दुकान में इस समय शराब के दामों को लेकर लोगों के जेब मे सीधा डाका डाला जा रहा है,सरकारी नियम तो दुकानों में रेट लिस्ट के साथ बिल देने के भी है,लेकिन ठेकेदार स्थानीय आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते सरकारी नियम निर्देशों की जमकर धज्जियाँ उड़ा रहे हैं,

एमआरपी रेट से ज्यादा कीमत में बेचीं जा रही शराब, 

बताया जा रहा है की देशी शराब में 20 रुपये और अंग्रेजी शराब के पाव में 20 रुपये और बियर में 50 रुपये तक की खुली लूट जारी है।

दुर्घटना की आशंका 

वहीं सबसे बड़ी बिडम्बना तो यह है यहां पर शराब दुकान एनएच 30 से लगी हुई है साथ ही दुकान से दो कदम चलकर अंडे चना सलाद के नाम पर लगने वाले ठेलों में शराबी खुलेआम जाम छलकाते हुए नजर आते हैं,स्थानीय लोगो का कहना है की यदि भविष्य में यहां पर कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ?


इस ख़बर को शेयर करें