यादव महासभा ने भाजपा पर लगाये उपेक्षा के आरोप
Yadav Mahasabha accused BJP of neglect:
एक तरफ यादव समाज ने ऐड़ी चोटी जा जोर लगाकर चुनावों में भाजपा को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की लेकिन कटनी जिले में भाजपा ने यादव समाज की उपेक्षा की है,यह आरोप अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा म प्र द्वारा लगाये गये है,
क्या हैं आरोप ?
अवधेश यादव प्रदेश सचिव अखिल भारतीय यादव महासभा ने भाजपा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया की कटनी जिले में यादव समाज सौ में से पच्छतर प्रतिशत भाजपा समर्थित है भाजपा को चुनावों के समय विजय श्री दिलाने यादव समाज का एक- एक सिपाही निस्स्वार्थ भाव से चुनाव में ऐड़ी चोटी लगाकर समर्थन करता यादव समाज का कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है कि शासन और सत्ता का उपयोग अपने निजी स्वार्थ के लिए करे जैसा लोग करते हैं यादव समाज को केवल मान सम्मान की जरूरत है जो भाजपा के सभी कटनी जिले के माननीय विधायकों को भली-भांति मालूम है फिर भी इतनी बड़ी जानबूझकर कर उपेक्षा कहीं न कहीं यादव समाज *के लिए एक खेद का विषय है और यही अपेक्षा भाजपा को आने वाले समय में महंगी पड़ सकती है यादव समाज ने भाजपा के बुरे वक्त पर हमेशा खड़ी हुई है ऐसा नहीं कि चुनाव के समय कहीं और रहें और चुनाव के अच्छे परिणाम के बाद *नेताओं के साथ जुगलबंदी करे कतै नहीं यादव समाज हमेशा स्वाभिमान के साथ जीवन जीया है कटनी जिले के सभी विधायकों से कटनी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष से और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जी से हम पुछना चाहते हैं कि आखिर कटनी जिले यादव समाज के साथ ऐसा छलावा क्यों कटनी जिले एक लाख से ज्यादा यादव बोट होने के बाद यादव समाज केवल झंडे एवं दरी बिछाने तक सिमित रह जाऐगी क्या बड़े बड़े कार्यक्रमों में यादव समाज को मंच नसीब नहीं होते केवल मूकदर्शक बने ताली बजाने का केवल काम करेगी क्या यादव समाज के साथ अन्याय आने वाले समय के लिए सही साबित भाजपा के लिए नहीं होगा ।