ब्राम्हण महासभा का विप्र चेतना समागम 18 को
दीपांशु शुक्ला जबलपुर: ब्राह्मण स्वयंवर संस्कार महासभा के तत्वावधान में विप्र चेतना समागम का भव्य आयोजन आज 18 मई को सायं 5:00 बजे स्थाननीय दत्त मंदिर गोल बाजार में आयोजित किया गया है। । कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतगुरु राघवदेवाचार्य जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी महाराज तथा पूज्य साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी करेंगीं। । इस अवसर पर सारस्वत अतिथि के रूप में नगर पंडित सभा के पं. वासुदेव शास्त्री, महामहोपाध्याय डॉ हरिशंकर दुबे के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद आशीष दुबे, पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. सुशील तिवारी, “इंदू” उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. अभिलाष पांडे, नेता प्रतिपक्ष पं.अमरीश मिश्रा होंगे। । ब्राह्मण स्वयंवर संस्कार महासभा के संस्थापक पं. वीरेंद्र तिवारी, अध्यक्ष पं. मुन्नालाल दुबे, प्रदेश महासचिव डॉक्टर अरुण मिश्रा ने बताया कि विश्व चेतना समागम के अंतर्गत संगोष्ठी अलंकरण सम्मान के साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। ब्राह्मण स्वयंवर संस्कार महासभा के पंडित रामकुमार व्यास,पं. पी.के तिवारी एडवोकेट, आशीष मिश्रा एडवोकेट,पं.अरुण मिश्रा, यदुवंश मिश्रा, राजेश पाठक “प्रवीण” पं.आशुतोष पांडे पं. राघवेंद्र दत्त तिवारी पं.दीपांशु शुक्ला,पं.सुनील शर्मा “मुन्ना”, गायत्री परिवार के पं.जगदीश दीक्षित, श्रीमती मीरा दुबे, श्रीमती विभा उपाध्याय, श्रीमती जागृति शुक्ला, श्रीमती प्रमीता शर्मा, श्रीमती रेणुका तिवारी ने सभी विप्रजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है। *जबलपुर से संवाददाता दीपांशु शुक्ला की रिपोर्ट*