सोने के जेवर लेकर सुनार फरार,पुलिस ने किया मामला दर्ज
जबलपुर :सोने के जेवर लेकर फरार हुए सुनार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
सोने के जेवर लेकर फरार हुआ सुनार
मामला थाना हनुमानताल का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 16-5-25 की रात मोह. सफीक उम्र 48 वषर् निवासी मदार टेकरी हनुमानताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह मोटर साईकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है उसकी पत्नी शाहजहंा बेगम ने दिनांक 25/10/24 को बबलू उफर् गुलाम मुईनुद्दीन सोनी पिता मुनीर सोनी जिसकी दुकान एवं घर चारखम्भा मंे है के पास सोने के 01 जोड़ी झाले वजनी 14 ग्राम, हार वजनी एक तौला का वजन बढाने के लिये एंव एक सोने की अगूंठी वजनी 03 ग्राम की सफाई के लिये बबलू सोनी को दिये थे जिसके लिये पत्नी के द्वारा कुल 35000 रुपये का भुगतान किया गया था, जिसके बाद पत्नी ने बबलू सोनी की दुकान से सोने की 02 मनचली कीमती 54200 रुपये एवं एक जोड़ी चांदी की पायल कीमती 9800 रुपये की खरीदी थीं जिसका भुगतान उसके द्वारा कर दिया गया था। बबलू सोनी ने दिनांक 23/12/24 को पूरा सामान तैयार करने एवं एक साथ पूरा सामान ले जाने के लिये कहा। दिनांक 23/12/24 को वह अपनी पत्नी के साथ अपने जेवर लेने के लिये बबलू सोनी की दुकान गया दुकान बंद थी एंव बबलू सोनी तथा बबलू सोनी के परिवार वाले घर पर नही थे, ।बबलू सोनी के यहाँ आसपास एंव मोहल्ले वाले सभी विश्वास कर अपना जेवर बनवाने के लिये देते थे पता करने पर ज्ञात हुआ कि बबलू सोनी परिवार सहित भाग गया है,।बबलू सोनी उसकी तरह ही उसके मोहल्ले की रहने वाली नगीना बी, सलमा बेगम, महार जहाँ, इशरत जहाँ, हसीना बेगम, सुल्ताना बेगम, फरजाना बेगम, राबिया बी, जावेद इकबाल, शकीना बानो, तरन्नुम बानो, नूरजहाँ, नरगिश परवीन, नगमा पिता अब्दुल रहमान, मोहम्मद कदीर, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद फरीद के जेवर भी लेकर गया है। बबलू सोनी का अभी तक पता नही चला है बबलू सोनी धोखाधड़ी कर उसके कुल कीमती 1,90,348 रुपये के जेवर लेकर भाग गया है। रिपोटर् पर धारा 316(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।