राजनैतिक दबाब में हुई एफआईआर हाई कोर्ट ने की खारिज
जबलपुर, तहसील पिपरिया थाना जिला नर्मदापुरम मामले में माननीय विधायक के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र 39 पिपरिया जिला होसंगाबाद ने अपने पत्र दिनांक 09/09/2020 को माननीय मंत्री जी को अपने क्षेत्र मैं केरोसिन वितरण न होने की शिकायत की। तत्काल प्रभाव से उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उक्त शिकायत पर एक जांच की गई जिसे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने की। जाँच के दौरान क्या पाया गया क्या नहीं इसकी पुष्टि किए बिना राजनैतिक दबाव के चलते अधिकारी ने संबंधित थाने मैं एक एफ आई आर दर्ज करा दी जिसका अपराध क्रमांक २७४/२०२१ दिनांक १२/८/२१ है।जिसे माननीय उच्च न्यायालय मैं याचकाकर्ता के द्वारा एफ आई आर के खिलाफ एक याचिका दायर की गई। जिसमे माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आर एस मेंदीरत्ता अधिवक्ता नितेश जैन अधिवक्ता अंकुर जैन सैंकी की ओर से प्रस्तुत तर्कों से सहमत होकर पुलिस थाना पिपरिया द्वारा एफ आई आर को रद्द करने का आदेश पारित किया ।