दानवीर भामाशाह की जयंती पर राशन किट वितरण
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा ; राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. के. शाहवाल सिंगरौली , प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर साहू दमोह , ट्रस्ट के विधि सलाहकार पुरुषोत्तम गुप्ता , भोपाल के मार्गदर्शन में तेली समाज के जिलाध्यक्ष भगवानदीन साहू के नेतृत्व में सामाजिक बंधुओं ने सैकड़ों गरीब , जरूरतमंदों को राशन किट भेंट कर बच्चों को भोजन करवाकर भामाशाह जयंती मनाई । इस अवसर पर श्री साहू ने बताया कि परम् दानवीर भामाशाह जी तेली समाज से थे । जब महान प्रतापी महाराणा प्रताप जी मुगलों से युद्ध कर रहे थे उस दौरान उनका राजपाठ छीन गया था । उनके आर्थिक हालात ठीक नहीं थे । ऐसी विपरीत परिस्थितियों में दानवीर भामाशाह जी ने उनकी आर्थिक सहायता की। परिणामस्वरूप महाराणा प्रताप युद्ध में विजयी हुई उनका राजपाठ वापस मिल गया ।
महान प्रतापी महाराणा प्रताप का जब भी जिक्र आता हैं तब – तब भामाशाह जी का त्याग भी याद आता है । भामाशाह जी ने उनकी संपत्ति का इतना धन दान दिया जिससे महाराणा प्रताप के 25000 सैनिकों का बारह वर्षों तक निर्वाह हो सके । दानवीर भामाशाह जी तेली समाज के गौरव रहे । इसलिए उनकी याद में समाज प्रतिवर्ष उनकी जयंती मनाकर गरीब जरूरतमंदों की सेवा करते हैं। इस अवसर पर ओमी साहू , दिलीप साहू , राधेश्याम साहू , हर्षवर्धन साहू , नितेश साहू (छिंदवाड़ा) , सुभाष साहू , हरीश साहू , अलकेश साहू ( बोरदेही ) सतीश साहू (दमुआ) , पवन साहू (हर्रई) , मुन्ना साहू , ओमनारायण साहू (उभेगाँव) , शम्भूदयाल साहू (गांगीवाड़ा) , आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।