जिला योजना समिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये ये निर्देश

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आम जनता से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। आज यहाँ कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने साफ शब्दों में कहा कि अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुद्दों का समय सीमा तय कर समाधान निकालना होगा। यदि किसी मुद्दे का निराकरण जिला स्तर से नहीं किया जा सकता, तब उसे शासन स्तर से हल करने के प्रयास किये जायेंगे।उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने जल जीवन मिशन एवं अमृत 2.0 सहित जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के कार्यों की समीक्षा की तथा सिविल डिफेंस प्लान के क्रियान्वयन पर योजना समिति के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की।

 

शहर की यातायात व्यवस्था, शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुदृढ बनाने, यात्री बसों  के शहर के भीतर प्रवेश पर लगे प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराने और यातायात में बाधक अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर भी बैठक में विचार विमर्श हुआ। इस के साथ ही राँझी खेल परिसर का नामकरण पूर्व विधानसभा अध्यक्ष “स्व. ईश्वरदास रोहाणी खेल परिसर” के नाम पर करने तथा पनागर जनपद पंचायत के ग्राम खिरियाकला में के शासकीय हाई स्कूल का नाम इस स्कूल के लिये जमीन दान करने वाली श्रीमती राधिका पटेल एवं श्रीमती लक्ष्मी पटेल के नाम करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।उप मुख्यमंत्री  देवड़ा ने बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुये अधिकारियों से पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की सूची जिला योजना समिति के सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को योजना समिति के सदस्यों से निरन्तर संपर्क में रहने तथा जल जीवन मिशन के कार्यों में बताई गई कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिये। श्री देवड़ा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिन गांवों में शत प्रतिशत घरों में नल से पानी की आपूर्ति की जा रही है, वहाँ अधिकारी स्वयं जाकर एक बार फिर  परीक्षण करें और यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो समय सीमा तय कर उसे दूर करें। श्री देवड़ा ने जबलपुर शहर में अमृत 2.0 के बेहतर क्रियान्वयन तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार को लेकर योजना समिति के सदस्यों की एक सप्ताह के भीतर बैठक बुलाने तथा उनके द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जन प्रतिनिधियों द्वारा सीवर लाइन के संबन्ध में बताई गई कमियों पर भी बैठक में चर्चा करने की बात कही।प्रभारी मंत्री ने बैठक में शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लाने के निर्देश देते हुये  कहा कि ऐसे क्षेत्रों में  में यातायात को सुधारने पहली प्राथमिकता दी जाए, जहां यह समस्या ज्यादा गम्भीर है। उन्होंने सदस्यों की चिंता से सहमत होते हुये शहर के भीतर यात्री बसों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराने की हिदायत भी अधिकारियों को दी।उप मुख्यमंत्री  देवड़ा ने योजना समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों को शीघ्र अमल में लाने तथा दिये गये निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा के निर्देश भी अधिकारियों को दी। बैठक में शहर के सिविल डिफेंस प्लान पर चर्चा के दौरान सदस्यों द्वारा शहर के विस्तार को देखते हुये अंतरराज्यीय बस स्टैंड के आसपास और शहपुरा में फायर स्टेशन स्थापित करने का सुझाव दिया गया। बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा सिविल डिफेंस प्लान के तहत सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के पंजीयन शुरू कर दिया गया है। युवाओं में इसे लेकर काफी उत्साह भी दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही जिले के नागरिकों को आपदा की स्थिति में सही समय पर सटीक सूचना और अलर्ट जारी करने सिविलियन अवेयरनेस नाम से व्हाट्स एप चैनल भी बनाया गया है। इस चैनल से जिले के सभी नागरिक जुड़ सकते हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सदस्यों को अवगत कराया कि जिन किसानों को तकनीकी कारणों से धान का  भुगतान नहीं हो सका है उन्हें ऑफ लाइन भुगतान की अनुमति शासन से प्राप्त हो गई है। जिला योजना समिति की बैठक में राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, सांसद  आशीष दुबे, विधायक  अजय विश्नोई,  अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, डॉ अभिलाष पांडे, विधायक  लखन घनघोरिया, नीरज सिंह,  संतोष वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष  आशा मुकेश गोंटिया, भाजपा के नगर अध्यक्ष  रत्नेश सोनकर भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष  राजकुमार पटेल, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त  प्रीति यादव, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत, सीईओ स्मार्ट सिटी अनुराग सिंह उपस्थित थे।


इस ख़बर को शेयर करें