शादी में जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत
जबलपुर :शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई मामला बरेला थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरेला में दिनंाक 14-5-25 को मेडिकल काॅलेज में एक महिला की मृत्यु होने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को भूपेन्द्र माकार्े उम्र 39 वषर् निवासी ग्राम जुनवानी ने बताया कि मजदूरी करता है दिनांक 13-5-25 को अपनी मम्मी रामबाई को मोटर सायकल से तथा आकाश और मनोज अपनी मोटर सायकल से परिवार में शादी कायर्क्रम मे ग्राम इंद्रा जा रहे थे आकाश अपनी मोटर सायकल में पीछे चल रहा था लगभग 8 बजे जैसे ही कुटी हेड पम्प के सामने ग्राम देवरी पटपरा पहुॅचे तभी पीछे से आकाश अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड पी 7516 को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे वह एवं मम्मी रामबाई मोटर सायकल सहित गिर गये जिससे मम्मी बेहोश हो गयी थीं जिन्हें उपचार हेतु भतीर् कराया गया था दौरान उपचार के दिनांक 14-5-25 को शाम लगभग 6-30 बजे मां रामबाई उम्र 59 वषर् की मृत्यु हो गयी है।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मगर् कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।