पाटन में सड़क दुर्घटना 2 की मौत,1 घायल,गोसलपुर में युवक ने लगाई फाँसी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पाटन थाना में अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 की मौत हो गई जबकि 1 बुरी तरह घायल हो गया,तो वहीं गोसलपुर थाना क्षेत्र में एक  युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या ली,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

सड़क दुर्घटना 

पाटन थाना अंतर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से 1बुरी तरह घायल हो गया जबकि 2लोगो की मौत हो गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पाटन मे दिनाॅक 14-5-25 को अभिकांत काछी उम्र 20 वषर् निवासी ग्राम जुगतरा पाटन ने सूचना दी कि आज सुबह 4-30 बजे वह टैक्टर ट्राली में सब्जी लेकर कृषि उपज मण्डी जबलपुर जा रहा था, उसे किसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई श्रीकांत काछी एवं सचिन दाहिया दोनों निवासी जुगतरा एवं अतुल कुशवाह निवासी नुनसर तीनों मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमयू 3749 मे बैठकर शहपुरा से पाटन की ओर जा रहे थे। सुबह लगभग 4-15 बजे धनेटा के पास शहपुरा पाटन रोड मे किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया है जिससे सचिन दाहिया एवं अतुल कुशवाह तथा श्रीकांत के सिर हाथ पैर मे चोट आ गयी है। सूचना मिलने पर वह पाटन अस्पताल पहुंचा जहाॅ ज्ञात हुआ कि श्रीकांत को उपचार हेतु जबलपुर जानकीरमण अस्पताल में भतीर् गया है तथा सचिन दाहिया उम्र 22 वषर् निवासी अतुल कुशवाह उम्र 20 वषर् की मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कायर्वाही कर शवो को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच मे लिया गया।

युवक ने लगाई फाँसी

वहीं थाना गोसलपुर में दिनांक 14-5-25 को दीनदयाल कोल उम्र 33 वषर् निवासी धमकी ने सूचना दी कि आज वह अपने घर पर थी तभी दोपहर लगभग 12-30 बजे शंकर कोल की दादी उसके घर आकर बतायी कि नाती शंकर कोल अपने कमरे में पंखा के कड़ा से साड़ी से फासी लगा लिया है शंकर की पत्नी 2 दिन पहले बच्चों केा लेकर मायके गयी है। जाकर देखा तो शंकर केाल उम्र 34 वषर् अपने कमरे में साड़ी से फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मगर् कायम कर जांच में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें