पुलिस पर अपराधिक मामला दर्ज कराने पुलिस अधीक्षक के नाम सौपा ज्ञापन




जबलपुर :मझगवॉं पुलिस द्वारा मोटर साइकिल पाकिंग को लेकर महिला एवं उनके पति व छोटे से बच्चे के साथ वर्दी का रोब दिखकर पद का दुरपयोग करते हुये की गई अभद्रता,गुडागर्दी,गाली गलोच,खुलेआम मारपीट ,क्षेत्र में दहशत का माहोल उत्पन्न करने के मामले में सिहोरा आम आदमी पार्टी द्वारा एसडीओपी को एसपी के नाम ज्ञापन सौपते हुए ठोस कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग
वहीं विगत दिवस मंगलवार के दिन आम आदमी पार्टी ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर को एस.डी.ओ.पी.सिहोरा कार्यालय में ज्ञापन सौपकर बताया की सोसल मीडिया से प्राप्त जानकारी अनुसार मझगवाॅं थाना प्रभारी नशे धुत व हमराह स्टाफ को लेकर वर्दी का रोब दिखाकर आम जनमानस में दहशत का माहोल उत्पन्न करने के उद्देश्य से मझगवाॅं बाजार का भ्रमण करते समय रास्ते में सीधे साधे भोले भाले व्यक्ति को देखकर गाडी पाकिंग को लेकर जबराना बलपूर्वक नियम,कानून,संविधान व पद का दुर्पयोग करते हुये दिनांक 11.05.2025 को आम नागरिक अन्नतराम कुशवाहा पत्नि रजनी कुशवाहा पुत्र 3 वर्ष भोलू ग्राम प्रतापपुर निवासी को माॅं बहन की गंदी गंदी गाली गलोच कर बाईक में सवार व्यक्ति के साथ मारपीट करना महिला को ढकेलना बच्चों को ढकेलना जिसमें उक्त घटना का घटित किया गया है जोकि अतिनिर्दनीय है ।आम आदमी पार्टी सिहोरा के कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की गई है कि थाना प्रभारी एवं मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मचारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावे और विधि अनुसार कार्यवाही की जावे ।
ये रहे उपस्थित
वहीं ज्ञापन सौपते समय में संगीता विश्वकर्मा, सुमन पटैल ,मुन्ना राय,संजय पाठक,संतोष वर्मा,प्रमोद सिंह ठाकुर,अमजद मंसूरी,अमित विश्वकर्मा , राजेश तिवारी,गुलाब सिंह मरकाम, जितेन्द्र श्रीवास,जमुना प्रजापति,प्रवीण पटैल आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।















































