आचार्य विजय तिवारी “किसलय” हिंदी रत्न सम्मान से अलंकृत

इस ख़बर को शेयर करें

दीपांशु शुक्ला जबलपुर :साहित्यिक, सामाजिक संस्था सशक्त हस्ताक्षर का तृतीय वार्षिक उत्सव विगत दिवस स्थानीय वीथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय में भव्यता दिव्यता एवं हर्षोल्लाह के साथ विधिवत संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” कार्यक्रम अध्यक्ष रिंकू विज अध्यक्ष नगर निगम तथा विशिष्ट अतिथि संस्था अध्यक्ष गणेश प्यासा, महामहोपाध्याय डॉक्टर हरिशंकर दुबे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। । कार्यक्रम के दिव्तीय चरण में संस्कारधानी के वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य विजय तिवारी “किसलय” को उनकी दीर्घकालीन समाज सेवा एवं साहित्य सेवा के परिपेक्ष में पुष्पहार श्रीफल शाल भेंट कर “सशक्त साहित्य सेवा सम्मान” एवं “हिंदी रत्न सम्मान” से अलंकृत किया गया। । इस अवसर पर उपस्थित मदन श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला, ” मनोज ” विजय नेमा अनुज अरुण यादव, अशोक झरिया, शफ़क़ यश वर्धन पाठक, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर अरुण मिश्रा, दीपांशु शुक्ला, संतोष शर्मा, आशुतोष तिवारी, रंजना गौतम, देव दर्शन आदि ने विजय तिवारी “किसलय” को बधाइयां देकर हर्ष व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन राजेश पाठक “प्रवीण” ने किया तथा आभार विजय नेमा द्वारा दिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें