सिहोरा में वेतन न मिलने से हड़ताल में सफाई कर्मचारी, चरमराई सफाई व्यवस्था 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा:आर्थिक संकट से जूझ रही नगर पालिका के सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने से नाराज़ होकर हड़ताल पर चले गये है। समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने आज पुरी तरह काम बन्द रखा जिससे नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है।सुबह से कॉलोनियों और मोहल्लों में कचरा गाड़ियां नहीं पहुंची।दोपहर बाद सभी नियमित विनियमित दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नगर पालिका परिसर में एकत्र हुए। वेतन की मांग को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। नगर पालिका के सीएमओ शैलेंद्र ओझा ने कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की। लेकिन समाधान नहीं निकल पाया। कर्मचारियों का प्रदर्शन फिर भी जारी रहा। कर्मचारियों की माने तो उन्हें कभी भी वेतन समय से नहीं मिलता है तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारी हड़ताल पर उतर आएं हैं । नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है। सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है।
*लगातार हो रही वेतन में देरी से नाराज कर्मचारी*
नगर पालिका सिहोरा में नगर के 18 वार्डों की साफ सफाई हेतु नियमित विनिमय एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या लगभग 140 है,सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पहले भी उनका वेतन रोका गया था और अब अभी भी वही स्थिति बनी हुई है। जिससे कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

*नगरपालिका की मजबूरियां और आय के सीमित स्त्रोत*

नगर पालिका के पास वेतन को लेकर अपनी समस्याएं हैं। नगरपालिका को चुंगी क्षतिपूर्ति के रूप में मिलने वाली राशि से कर्मचारियों का वेतन किया जाता है। इसके अलावा, आय के अपने स्त्रोत सीमित हैं। यदि कर बढ़ाया जाता है तो जनता का विरोध झेलना पड़ता है। चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि लगभग 20 तारीख तक आती है जिसके कारण वेतन भुगतान में हमेशा विलंब होता है।

*मध्यप्रदेश श्रमजीवी सफाई कमचारी सफाई संघ ने सोपा ज्ञापन 

मध्यप्रदेश श्रमजीवी सफाई कमचारी सफाई संघ ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा को ज्ञापन सोपा है संघ ने मांग की है सफाई कर्मचारियों का वेतन प्रति माह दिनांक 1 से 5 तारीख तक किया जाये। जिससे परिवारिक स्थिति खराब न हो अतिरिक्त कर्मचारी जिन्हें समय आने पर 15 दिन कार्य पर रखा जाता है उन्हे स्थाई कार्य पर रखा जाये।सफाई कर्मचारियों एवं संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर जो हडताल की गई 6 दिवस का काटा गया वेतन वापस किया जाये। जिन सफाई कर्मचारियों को कार्य से बंद किया गया है उन्हें पुनः कार्य पर लिया जाये एवं कर्माचारियों का बकाया एरियस का भुगतान वेतन के साथ किया जायें 5. सभी सफाई कर्मचारियों का काटा गया पीएफ मविष्यनिधि कार्यालय में जमा कर जल्द से जल्द निराकरण करें निराकरण न होने पर अनिश्चितकाल हडताल जारी रहेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगरपालिका सिहोरा की होगी।
इनका कहना है,
सफाई कर्मचारियों का मार्च माह का वेतन भुगतान कर दिया गया है। चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि आने पर अप्रैल का वेतन 20 मई के बाद करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन कर्मचारी मानने तैयार नहीं है।
शैलेंद्र ओझा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
सिहोरा

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें