मदर- डे पर अपनी माँ को याद कर भावुक हुई निगमायुक्त प्रीति यादव




जबलपुर। जबलपुर नगर निगम के इतिहास में पहली महिला आयुक्त के पद को सुशोभित करने वाली एवं पदभार सम्भालने के बाद अपनी तीक्ष्ण बुद्धि के बल पर डांवाडोल अर्थिक हालातों को पटरी पर लाने वाली आई.ए.एस. अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव ने 11 मई को मदर्स डे पर देश-प्रदेश के सभी पूज्य माताओं को सादर नमन, वंदन करते हुए अपनी मॉं श्रीमती शांति देवी यादव के द्वारा लक्ष्य को साधने कि प्रेरणादायी शक्ति देने को याद करते हुए भावुक हो गई।
इस दौरान उन्होंने अपनी सर्वोच्च सफलताओं के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जीवन में किसी बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए बच्चों के जीवन में माताओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने अपनी पूज्य माँ श्रीमती शांति देवी यादव के बारे में बताया कि उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में जो सफलताएं प्राप्त की उसमें उनकी मॉं की भूमिका, मार्गदर्शन, और साकारात्मक प्रेरणा का अमूल्य योगदान समाहित है।आज मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा में नगर निगम जबलपुर के आयुक्त पद को संभाल रही हूॅं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि मॉं के सशक्त मार्गदर्शन और बच्चों के प्रति उनके समर्पण के बिना मेरे लिए यह सफलता हासिल कर पाना संभव नहीं था।जिस शिखर पर आज मैं हूँ,उसमें उनकी मॉं की भूमिका सर्वोपरि एवम अमूल्य है। आज मदर्स डे पे मैं श्रीमती प्रीति यादव देश की सभी माताओं को प्रणाम करते हुए पुनः शुभकामनाएॅं देती हूॅं और सभी बेटे -बेटियों से भी अपील करना चाहती हूॅं कि सभी अपने माता पिता का ईश्वर कि भांति सम्मान करें। उनके आशीर्वाद व मार्गदर्शन का सहारा लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें और अपने उज्जवल भविष्य को संवारे के लिए ईमानदार से कोशिश करें।















































