कार्यपालन यंत्री निकला करोड़पति,EOW की छापेमार कार्यवाही जारी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर ने मध्यप्रदेश पू.क्षे.वि.वि.कं.लि.कटनी के कार्यपालन यंत्री के नरसिंहपुर स्थित मकान में आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमार कार्यवाही की है, कार्यवाही के दौरान यंत्री करोड़ों की असमानुपाति संपत्ति का मालिक निकला।

करोड़ों की असमानुपाति संपत्ति का निकला मालिक

प्रेस नोट जारी करते हुए eow ने बताया मध्यप्रदेश पूर्वक्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी, कटनी के कार्यपालन यंत्री उमाशंकर पाराशर के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों विषयक प्राप्तशिकायत की जॉच EOW, जबलपुर द्वारा की गई ।शिकायत की जॉच उपरांत आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक-89/ 25 धारा 13,(1)(बी), 13(2), भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 कापंजीयन दिनांक 8/5/2025 को किया गया । आज दिनांक 10/5/2025 को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई जबलपुर के द्वारा आरोपी के निवास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नरसिंहपुरएवं ग्राम -बिनैर (निवारी), तहसील-करेली, जिला नरसिंहपुर स्थित फैक्टरी पर सर्च कीकार्यवाही संपादित की जा रही है ।सर्च के दौरान चल-अचल संपत्तियों की जानकारी प्राप्तहुई है।

करोड़पति निकला कार्यपालन यंत्री 

वहीं eow की सर्च कार्यवाही के दौरान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नरसिंहपुर में आरोपी के 02आलीशान मकान, एक तीन मंजिला एवं एक दो मंजिला मकान पाया गया जिनकी कीमतलगभग 1.5 करोड़ रूपये पाई गई । साथ ही ग्राम – बिनैर (निवारी), तहसील- करेली, जिलानरसिंहपुर में कॉमन बायो केमिकल वेस्ट फैक्टरी पाई गई जिसका कीमत लगभग 3.0 करोड़रूपये है ।सर्च कार्यवाही के दौरान आरोपी के निवास से चार पहिया वाहन-05 एवं दोपहिया वाहन-01, कुल o6 वाहन पाये गये जिनकी अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये है।आरोपी के निवास से सर्च कार्यवाही के दौरान सोने-चांदी के ज़ेवर राशि18,16,955/-रुपये के पाये गये।वहीं सर्च कार्यवाही के दौरान घरेलू सामान की इन्वेंटरी बनाई गई जिसकी कीमतलगभग 36,43,000/-रुपये पाई गई ।छापे के दौरान आरोपी के निवास एवं फैक्टरी से कुल लगभग 55 करोड़ कीसंपत्ति प्राप्त हुई है । इसके अतिरक्त 9 बैंक खातों की भी जानकारी प्राप्त हुई है जिनके संबंध में जॉच की जा रही है ।

ये रहे उपस्तिथ 

वहीं सर्च कार्यवाही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक, ए. व्ही. रसिंह, उप पुलिस अधीक्षक  स्वर्णजीत सिंह धामी, उप पुलिस अधीक्षक  लक्ष्मी यादव, उप पुलिस अरधीक्षक  गुकेश खम्परिया, निरीक्षक  प्रेरणा पांडे, प्रधानआरक्षक अभिनव, नितेश दुये, राम अनुग्रह तिवारी, राम जनम यादव, कयूम खान, आरक्षकसुमित पांडे, नदीख शेख, राजेश विश्वकर्मा, सगीर खान एवं जसलीन कौर द्वारा संपादित की जा रही है ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें