मझगवां के नुंजा तालाब में मिला अधेड़ का शव




जबलपुर :मझगवां थाना अंतर्गत नुंजा के तालाब में एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ,ग्रामीणो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए मामले की वी विवेचना सुरु कर दी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरेश पिता रामचरण कोल उम्र 55 निवासी सरौली नुंजा के तालाब में मछली मारने गया था उसी दौरान मिर्गी आने की बजह से तालाब में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।















































