4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए संकुल प्राचार्य गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :लोकायुक्त ने संकुल प्राचार्य को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।संकुल प्राचार्य द्वारा क्रमोन्नति फाइल को अग्रेषित करने घूस मांगी जा रही थी ।

यह है मामला

आवेदक मदन सिंह पंद्रो प्राथमिक शिक्षक शाला चूल्हाघाटी बरगी जबलपुर ने द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की कि आवेदक द्वारा शैक्षणिक सेवा के 12 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत मिलने वाली क्रमोन्नति की फाइल को अग्रेषित करने के बदले मे आरोपी जिनेश कुमार जैन संकुल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल मोहास बरगी जिला जबलपुर  द्वारा ₹5000 रिश्वत की मांग की जा रही है, शिकायत सत्यापन उपरांत आज सगड़ा चौराहा, शास्त्री नगर में रंगे हाथों पकड़ा गया  तथा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।

कार्यवाही के दौरान ये रहे मौजूद

वहीं कार्यवाही के दौरान ट्रेप दल में निरीक्षक श्रीमती रेखा प्रजापति, निरीक्षक नरेश बेहरा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, एवम् अन्य सदस्य मौजूद रहे।*

 


इस ख़बर को शेयर करें