मारपीट से हुई मौत,पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मारपीट से आई चोटों के कारण हुई युवक की मौत पर पुलिस ने मगर् जांच पर हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए  तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला 

मामला थाना घमापुर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 6-5-25 को सुनील गोटिया उम्र 30 वषर् निवासी बल्दी कोरी की दफाई रज्जन डेरी के पास घमापुर में सूचना दी कि दिनंाक 3-5-25 को उसका भाई बबलू गोटिया फोर व्हीलर बस घर से लेकर राम मंदिर गया था गाड़ी राम मंदिर में दुकान मे खड़ी कर पैदल शुभम गौड़ के साथ  घर वापस आ रहा था अविनाश  के घर के पास पहुॅचा तो उसके भाई से लड़ाई झगड़ा वाद विवाद  हुआ था उसका भाई घर आकर बताया कि मेरे साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट हुआ है तो वह अपने भाई को डाक्टर कुलदीप सिंह के डिस्पेंसरी बल्दी कोरी की दफाई लेकर इलाज कराने ले गया था चोट समझ में नहीं आ रही थी डाक्टर द्वारा उसके भाई को दवाईयां दी गयी थीं और विक्टोरिया ले जाने के लिये बोले थे, वह अपने भाई को डाक्टर के यहां से घर ले आया और घर में दवाई खिलाया तो उस समय उसका भाई ठीक था दिनंाक 4-5-25 को उसके भाई की तबियत खराब हुयी गोली दवाईयां खाना भी बंद कर दिया दिनंाक 5-5-25 को खाना पीना नहीं खा पी रहा था घर में पड़ा था आज रात लगभग 2-30 बजे अपने भाई को देखा तो मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना पर सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जंाच में लिया गया।वहीं दौरान मगर् जांच के साक्षियों के कथन लिये गये , कथनों में पाया गया कि दिनाॅक 3-5-25 को दोपहर 1-30 बजे बबलू गोटिया शुभम मरावी बस लेकर राममंदिर गये थे, बबलू गोटिया ने अपनी बस राम मंदिर के पास खडी कर शुभम मरावी के साथ पैदल बल्दीकोरी की दफाई जा रहा था रास्ते में अंकित वंशकार , साहिल वंशकार, निक्की उफर् नीरज उफर् बहादुर वंशकार आये एवं पुरानी बुराई पर से दोनो के साथ गालीगलौज करने लगे गाली देने से मना किया तो अंकित वंशकार , साहिल, निक्की उफर् नीरज उफर् बहादुर वंशकार एक राय होकर शुभम के साथ मारपीट करने लगे, बबलू ने बीच बचाव किया तो सभी ने बबलू के साथ हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे, बबलू नीचे गिर गया तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। मारपीट से बबलू को गदर्न, सिर, आॅख के पास चोटे आ गयी थी। बबलू को प्राथमिक उपचार करवाकर घर ले आये थे दिनाॅक 6-5-25 को रात 2-30 बजे मृत्यु हो गयी। मगर् जांच पर आरोपी  अंकित वंशकार , साहिल वंशकार, निक्की उफर् नीरज उफर् बहादुर वंशकार के विरूद्ध धारा 103(1),296, 115(2), 118(1), 315, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी गिरफ्तार 

वहीँ पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री सुनील नेमा के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी घमापुर श्री सतीष कुमार अंधवान के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी अंकित वंशकार उम्र 28 वषर् निवासी करिया पाथर मरघटाई , साहिल वंशकार उम्र 26 वषर् निवासी वंशकार मोहल्ला घमापुर , निक्की उफर् नीरज उफर् बहादुर वंशकार उम्र 30 वषर् निवासी रज्जन डेरी के पास घमापुर को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना मे ंलिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें