जबलपुर में मॉक ड्रिल,विस्फोट व आग लगने का सीन किया गया क्रिएट 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना के निर्देशन में आज सिविक सेंटर स्थित समदड़िया मॉल में नागरिकों की सुरक्षा के लिए शाम 4 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपात हालातों से निपटने की रिहर्सल की गई। मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, बम डिस्पोजल स्क्वाड आदि टीमों ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल के दौरान जबलपुर के सबसे बड़े मॉल में विस्फोट का सीन क्रिएट किया गया। मॉक ड्रिल में घातक बमों को खोजने से लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने, आग पर काबू पाने सहित कानून व्यवस्था के हालातों को मॉक ड्रिल के जरिए परखने की कोशिश की गई। देशव्यापी मॉक ड्रिल के तहत जबलपुर के चार जगहों पर मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें समदडि़या मॉल के अलावा गारमेंट कलस्‍टर गोहलपुर में शाम 5.15 बजे बम होने की सूचना पर बम डिस्‍पोजल टीम नागरिकों की सुरक्षा के लिए किये जाने वाले सभी उपाय किये गये। जिले में सिहोरा  में शाम 6 बजे और पुराना गोरखपुर थाना में शाम 7.30 बजे मॉक ड्रिल कर नागरिकों को आपात स्थिति से बचने के लिए जागरूक किया गया। मॉक ड्रिल के समय कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी  संपत उपाध्याय सहित आला अधिकारी मौजूद थे। वहीं सिविल डिफेंस और अन्य संगठनों के वॉलिंटियर्स ने भी सहभागिता की।

 

सिहोरा में मॉक ड्रिल

वही आज शाम 7:30 से 7:42 तक शासन द्वारा मॉक ड्रिल के मद्देनजर टोटल ब्लैकआउट रखा गया था सिहोरा नगर सहित उपनगर खितोला में नागरिको ने स्ट्रीट लाइट के बंद होते ही अपने-अपने घरों प्रतिष्ठानों की लाइट बंद कर ब्लैकआउट माक ड्रिल को सफल बनाया। इसके पूर्व विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित नगर के प्रशासनिक अधिकारीयो ने आपात स्थिति के लिए आवश्यक अभ्यास हेतु जन जागरण रैली निकाली।आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया की ब्लेक आउट के दौरान आप अपने घर, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं अन्य जगहों पर किसी भी प्रकार से लाइट जैसे बल्ब, ट्यूबलाइट, वाहनों की लाइट इत्यादि का इस्तेमाल न करें यदि आप घर के अंदर की लाइट जलाना भी चाहते हैं तो खिड़की दरवाजा एवं पर्दा बंद करके ही आवश्यकता अनुसार जलाएं जिसका प्रकाश घर के बाहर न जाए एवं शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें एवं घबराए नहीं यह केवल एक अभ्यास है।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें