10 वीं की परीक्षा में आयुष ने 89 फीसदी अंक लाकर बढ़ाया नगर का मान 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा :माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम में शालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल सिहोरा मैं कक्षा दसवीं में अध्यनरत छात्र आयुष शुक्ला नें 89 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर शाला एवं नगर को गौरवान्वित किया। आयुष पूर्व विधायक स्वर्गीय राजभानु शुक्ला के पंती, अनिल शुक्ला के नाती एवं आशीष वीरू शुक्ला सरपंच दिनारी खम्हरिया के सुपुत्र हैं।

 


इस ख़बर को शेयर करें