गांव की बेटी पूर्णिमा यादव ने 10वीं की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन 

जबलपुर :गांव की बेटी पूर्णिमा यादव ने हाई स्कूल परीक्षा कक्षा 10वीं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट मेरिट सूची में 10स्थान हासिल किया है ।सिहोरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित लमकना रोड ग्राम पुरैना में रहने वाली होनहार छात्रा के पिता सुरेंद्र कुमार यादव भारतीय सेना में पदस्थ रहते हुए मेरठ में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। मिस्बाह मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल सिहोरा में अध्ययन नक्षत्र का निवास ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण किसी भी प्रकार की कोचिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी लगभग 5 घंटे प्रतिदिन की सेल्फ स्टडी से छात्रा ने उक्त सफलता अर्जित की है छात्रा नित क्लियर करके चिकित्सक बनना चाहती है।