कुंडेश्वरधाम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 310 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे




जबलपुर,राज्य शासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत कुंडेश्वरधाम में आज आयोजित किये गये सामूहिक विवाह समारोह में 310 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। जनपद पंचायत द्वारा आयोजित इस समारोह में 5 दिव्यांगों एवं 2 कल्याणियों का भी विवाह संपन्न हुआ। आयोजन में सामान्य वर वधु को 49 हजार रूपये के, कल्याणी विवाह में 2 लाख रूपये के व दिव्यांग विवाह में 1 लाख रुपये की राशि के चेक राज्य शासन की ओर से प्रदान किये गये। समारोह में सिहोरा विधायक श्री संतोष बरकड़े की ओर से सभी वधुओ को साड़ी व सभी वर को अंग वस्त्र प्रदाय किए गए। सभी वर-वधुओं का स्वागत पुष्प वर्षा कर के किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र धुर्वे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, एसडीएम श्रीमती मोनिका बाघमारे, जनपद सीईओ श्री पीएल यादव, सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था।















































