गांव -गांव बिक रही अवैध शराब,प्रशासन कार्यवाही नहीँ करेगा तो महिलाएं निकल कर आयेंगी सड़क पर,सिहोरा विधायक को सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गांव -गांव बिक रही अवैध शराब से परेसान खितौला के समाजसेवी मंगलवार के दिन सिहोरा विधायक के पास पहुँचे और ज्ञापन सौपते हुए कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान हरि ओम यादव ने विधायक से कहा कि गांव -गांव जो अवैध शराब बिकवाई जा रही है उसपर यदि प्रशासन कार्यवाही नहीँ करता तो गांव में महिलाएं मोर्चा संभालेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

बढ़ रहे अपराध,नाबालिग हो रहे नशेड़ी 

ज्ञापन सौपते हुए बताया की सरकार द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, लेकिन आज सिहोरा और खितौला शराब दुकानों के ठेकेदारों द्वारा कई गांवों में पेकारी के रूप में अवैध शराब बिक़वाई जा रही है, जिससे गांव में अपराध बढ़ रहे है।और गांव के नाबालिग बच्चे भी नशेड़ी बनते जा रहे है ।

एमआरपी से ज्यादा रेट में बिक रही शराब,सड़क किनारे छलकते है जाम 

वहीं सिहोरा खितौला के शराब ठेकेदारों द्वारा एमआरपी से ज्यादा कीमत में शराब बेची जा रही है, और एनएच 30 और मझीली वायपास में स्थित शराब दुकानों के कारण शराबी सड़क किनारे औऱ शराब दुकान के बगल से बैठकर शराब पीते है,जिससे अपराध ओर घटना दुर्घटना की आशंका बनी रहती है,साथ ही ,दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमत में शराब की बिक्री की जा रही है।

दुकानों में नहीँ लगाई एमआरपी लिस्ट 

इतना ही नहीं दुकानों में ठेकेदार ने न तो एमआरपी लिस्ट लगाई गई है ,न ही शराब के बिल दिये जाते है,गौरी तिराहा,मझौली वायपास,और खितौला थाना अन्तर्गत एनएच में हाल ही में खुली दुकान के अगल बगल शाम के समय शराबियों का जमघट लगा रहता है,जिससे महिला और आम आदमी को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गांव -गांव बिक रही अवैध शराब डुंडी में शाला के सामने चलती है पेकारी 

वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने के कारण ही ठेकेदार पेकारी के रूप में सिहोरा के इम्लहपुरा, मोहसाम, गंजताल में नहर के समीप ,लालपुरा ,खुड़ावाल,छपरा ,डुंडी ,बरगी में क्रेसर के पास,मड़ई, खितौला के दरौली कला ,घुघरा ,मढ़ा ,मरहा बरेली ,हरगढ़,सरदा सहित कई गांवों में पेकारी के रूप में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है,डुंडी में सरकारी प्राथमिक शाला के सामने ,और मजोली में भी शासकीय प्राथमिक स्कूल के बगल से ठेकेदार की पेकारी (अवैध शराब) बिक रही है,

ये रहे उपस्तिथ

वहीं ज्ञापन सौपते समय  हरि ओम यादव (लालू ),राज ,कलाबाई ,सेलेन्द्र ,अजीत विश्वकर्मा ,बिहारी पटेल,प्रकाश चौधरी,शंकर,आशीष साहू ,गौरव साहू सहित अन्य लोग उपस्तिथ रहे ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें