खितौला मछली मार्केट में हंगामा,जेसीबी लेकर पहुँचा प्रशासन लौटा बेरंग,देखें वीडियो




जबलपुर :खितौला में आज उस समय हंगमा मच गया जब राजस्व और नगरीय प्रशासन जेसीबी लेकर मछली मार्केट को हटाने के लिए पहुँचा,उस दौरान प्रशासनिक अमले को मछली मार्केट के व्यापारियों और खितौला के पार्षद अंकुश नायक सहित समाजसेवी हरि ॐ यादव (लालू यादव) के विरोध का सामना करना पड़ा ।
पहले व्यवस्थित जगह बनाकर दो फिर हटेंगे
मछली व्यापारियों का कहना है की हमको पहले व्यवस्थित मार्केट बनाकर दो फिर हम यहां से हटेंगे लेकिन प्रशासनिक अमले का तर्क था कि बगल में हरी मैट लगा दी गई है वहां पर अपनी दुकानें लगा लो लेकिन यहां से आज ही हटना पड़ेगा।
हालात बिगड़ते देख पहुँचे विधायक और सीएमओ
वही हंगामे की खबर लगते ही हालात बिगड़ते देख सिहोरा विधायक संतोष वरकड़े और नगर पालिका सीएमओ शैलेंद्र झा मौके पर पहुँचे ।विधायक के आस्वासन और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ ।इस दौरान विधायक ने प्रशासन को निर्देश दिए कि बगल में जहां पर हरि मेट भर लगाई गई वहां पर टीन शेड लगाकर व्यवस्थित मार्केट बनाकर मछली व्यापारियों को दिया जाए उसके बाद ये लोग खुद ही वहां पर दुकान रख लेंगे।















































