मदद के बहाने मारुति वैन से उड़ा ले गए रुपयों से भरा बैग

यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरगी में दिनांक 20/4/25 को बद्री प्रसाद पाण्डे उम्र 51 वषर् निवासी न्यु कंचनपुर आधारताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह स्वंय कि मारुती वेन से किराने एवं पान मसाला थोक मे खरीदकर फुटकर दुकानदारो को बेचने का काम करता है दिनांक 16.04.25 को सुबह लगभग 09.30 बजे अपने घर से निकलकर फेरी लगाते हुये सुखसागर, घाट पिपिरिया, बरगी, कालादेही, सुकरी, खापा मे किराना एवं पान मसाला का सामान बेचते हुये धूमा बाजार पहुंचकर धूमा मे बाजार के दुकानदारो को किराना एवं पान मसाला विक्रय करके दुकानदारो से बिक्री किये गये सामाग्री का रूपया लेकर रूपये को बैग में रखकर अपनी मारुती वेन से धूमा से शाम लगभग 06.30 बजे वापस जबलपुर आ रहा था शाम लगभग 07.30 बजे रमनपुर घाटी के ऊपर पर पहुंचा तो उसकी मारुती वेन का दाहिने साईड का पीछे का चक्का पंचर हो गया पन्तु ढाल होने के कारण अपनी मारुती वेन को नीचे उतारकर रमनपुर घाटी के नीचे मजार के सामने गाडी को किनारे लगाकर चक्का (टायर) बदलने के लिये जैक चढा रहा था उसी समय धूमा तरफ से एक मोटर सायकिल मे दो लडके आये उस समय अधेरा था मोटर सायकिल चालक द्वारा बोला कि क्या मदद कि जरुरत है तो उसने कहा मुझे मदद कि जरुरत नही है फिर भी वह लोग उसकी तरफ अपनी मोटर सायकिल कि हेड लाईट जलाकर उसकी गाडी के पीछे खडे होकर स्टेपनी बदलते समय अपनी मोटर सायकल की लाईट उसकी तरफ दिखाते रहे वह स्टेप्नी लगा रहा था तो उन्होने बोला कि हमारा काम हो गया हम जाते है तो उसने बोला जाओ वह अपनी वेन मे चक्का लगाने के बाद जैक उतारकर जैक और राड गाडी के अन्दर रखने लगा तभी मैने देखा कि उसकी वेन के अंदर आगे वाली सीट पर रखा रूपयो से भरा बैग जिसमे 2 लाख 26 हजार 630 रुपये नगद थे गायब था। उसे शंका है कि रूपयो से भरा बैग वे अज्ञात लडके चुरा ले गये होगे जोे टायर बदलने मंे मदद करने को बोल रहे थे।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 303(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।