गोसलपुर में कार की टक्कर से एक की मौत दूसरा घायल,सिंदुरसी की खदान में मिला युवक का शव
जबलपुर :गोसलपुर में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।तो वहीं सिंदुरसी में स्तिथ एक निजी खदान में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।
कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक कि मौत दूसरा घायल
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में आज दिनाॅक 15-4-25 को शासकीय अस्पताल सिहोरा से सूचना मिली कि सड़क दुघर्टना में घायल एक व्यक्ति को लाया गया है सूचना पर पहुंची पुलिस को आनंद उफर् नंदू कोल उम्र 26 वषर् निवासी गांधी ग्राम बुढागर ने बताया कि दिनाॅक 14-4-25 को ग्राम धमकी में शादी थी जहाॅ वह एवं भाई दिलीप वहाॅ गये थे जहाॅ से रात 9-15 बजे अपनी मोटर सायकिल में वह एवं भाई दिलीप अपने गाॅव बुढागर जा रहे थे जैसे ही हम लोग बुढागर बाईपास चैराहा आदशर् ढाबा के सामने एन एच 30 के पास पहुंचे तभी रोड पार करते समय जबलपुर की ओर से आ रही कार क्रमंाक एमपी 20 सीएफ 4518 का चालक तेज गति एवं लापरवाही पूवर्क चलाते हुये उसकी मोटर सायकिल में टक्कर मार दिया जिसे वह एवं भाई गिर पडे उसके हाथ पैर में सधारण चोटे आयी तथा भी दिलीप के सिर माथे में गम्भीर चोट आ गयी, कार चालक कटनी की ओर भाग गया। डाक्टर ने चैक कर भाई दिलीप कोल उम्र 32 वषर् को मृत घोषित कर दिया। रिपोटर् पर धारा 281, 125ए, 106 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
खदान में मिला अज्ञात का शव
वहीं गोसलपुर थाना अंतर्गत आने वाली सिंदुरसी में स्तिथ एक निजी खदान में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।