मझगवां में जहरीली वस्तु के सेवन से महिला की मौत

यह है मामला
मामला थाना मझगवाॅ का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाॅक 13-4-25 को सुबह ग्राम धनगवाॅ में एक महिला द्वारा जहरीली वस्तु का सेवन करने से मृत्यु होने की सूचना पर ग्राम धनगवाॅ पहुंची पुलिस को राजभान गौतम उम्र 48 वषर् निवासी ग्राम धनगवाॅ ने बताया कि वह खेती किसानी करता है उसके 2 बच्चे हैं उसकी पत्नि संगीता का शादी के पूवर् से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, ससुरल वाले व उसके द्वारा पत्नि का जबलपुर में इलाज चल रहा था , कभी कभी घर से चली जाती थी तथा किसी के भी साथ मारपीट कर देती थी, दिनाॅक 12-4-25 को दोपहर में सब्जी बेचने बघराजी बाजार गया था उसका बेटा एवं बेटी माता पिता के साथ मोहल्ले में थे। वह रात में बाजार से लौट कर माता पिता के घर खाना खाने पहुचा, जहाॅ से वापस अपने घर आया तो देखा कि पत्नि संगीता आंगन मे चित्त हालत में मृत अवस्था में पड़ी थी। घर के अंदर सल्फास की 2 डिब्बी 1 खाली एवं 1 भरी मिली। उसकी पत्नि संगीता की सल्फास की गोली खा लेने से मृत्यु हो गयी है। सूचना पर मगर् कायम कर जांच में लिया गया।