जल के संरक्षण व संवर्धन के लिए अमहा नाला मै किया गया श्रमदान

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जीर्ण -शीर्ण पेयजल एवं जल स्रोतों के रखरखाव के लिए साफ सफाई एवं स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है,  साथ ही प्राचीन कुएं बावड़ी, छोटी नदियां,  तालाब, सरोवर की साफ सफाई कर उसे पेयजल के लिए पुनर्जीवित करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम किर हाई पिपरिया के अमहा नाला में अधिकतम वर्षा जल को संचित करनें हेतु ग्राम वासियों एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, सीएमसीएलडीपी छात्रो के सहयोग से श्रमदान करते हुए व्याप्त कचरा एवं गाद को निकाला जाकर गहरीकरण का कार्य किया गया।आसपास उगी हुई झाड़ियों की सफाई की गई।इस दौरान मेंटर रामसिंह पटेल, अवधेश बैरागी, आशीष कुमार तिवारी, उमा अवस्थी, सचिव कंधी लाल नायक,धनीराम लोधी उपस्थित रहे!
जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड बहोरीबंद के सेक्टर क्रमांक 3 बछैया के अंतर्गत  नवांकुर संस्था आदर्श बम्होरी , बड़खेरा, पटरिया , भटगवाँ के समन्वय एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सहयोग से जल संवर्धन को दृष्टिगत रखते हुए बोरी बंधान एवम् संगोष्ठी का आयोजन किया गया!
जिला समन्वयक डॉ तेज सिंह केशवाल ने उपस्थित उपस्थित जनों से चर्चा करते हुए सभी को जल स्रोतों के संरक्षण के लिए स्वयं आगे आने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि  बरसात के पानी को अधिक से अधिक जमीन के अंदर पहुंचाने की दृष्टि से घर -घर में सोख्ता गड्ढा बनाया जाना जरूरी है, जिसके लिए हम सभी प्रयास कर जल संवर्धन के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें जिससे हमारा आने वाला कल सुरक्षित हो सके।विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह ने भी जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे सभी गतिविधियों और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी!
इस दौरान परामर्शदाता अवधेश बैरागी, राम सिंह पटेल, आशीष कुमार तिवारी, उमा अवस्थी, आलोक सिंह, सरजू सेन, धनीराम लोधी, दुर्गेश यादव, फागू लाल, शरद कुशवाहा सहित ग्रामवासियो की उपस्थिति रही!

 


इस ख़बर को शेयर करें