पुलिया के नीचे गिरी स्कापिर्यो 4 की मौत,2 घायल




जबलपुर :,अनिंयत्रित होकर पुलिया के नीचे गिरी स्कापिर्यो में सवार 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए जबकि 4 की मौत हो गई।
यह है मामला
थाना प्रभारी चरगवाॅ उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि आज दिनाॅक 10-4-25 को सोमती पुलिया के पास एक्सिडेंट होने की सूचना पर हमराह स्टाफ के पहुंचा पुलिया के नीचे एक स्कापिर्यो छतिग्रस्त हालत में पडी मिली वाहन में फसे व्यक्ति को स्थानीयजनो की मदद से निकालते हुये सभी को मेडिकल कालेज ले जाया गया।मेडिकल में मुकेश पटेल उम्र 35 वषर् निवासी चैकीताल ने बताया कि वह 2 भाई है उसके भाई राजेश पटेल का बेटा सागर आज सुबह 10-30 बजे स्कापिर्यो एमपी 04 बीए 6954 में बैठकर चैकीताल से दादा महाराज नरसिंहपुर गया था, वाहन किशन पटेल चला रहा था, स्कापिर्यो में राजेन्द्र पटेल, महेंन्द्र पटेल, जितेन्द्र पटेल, मनोज पटेल बैठे थे उसे मोहल्ले के नित्तू पटेल ने बताया कि स्कापिर्यो गाड़ी पुलिया से टकराकर पुलिया के नीचे गिर गयी जिससे गाड़ी में बैठे सभी 6 को चोटे आ गयी जिन्हें मेडिकल लाये है।जहाॅ डाक्टर ने चैक कर मनोज पटेल उम 40 वषर् एवं जितेन्द्र पटेल उम्र 26 वषर् दोनों निवासी चैकीताल को भतीर् कर लिया तथा भतीजे सागर पटेल उम्र 34 वषर् एवं राजेन्द्र पटेल उम्र 35 वषर् , महन्ेन्द्र पटेल उम्र 38 वषर् सभी निवासी चैकी ताल तथा ड्राईवर किशन पटेल उम्र 40 वषर् निवासी चैकीताल को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रथक-प्रथक मगर् कायम कर विवेचना में लिया गया।















































