आगजनी से खाख हुई फसलें,कांग्रेस की मांग प्रति एकड़ दिया जाये किसानों को 50 हजार रुपये का मुआवजा 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा:मोहतरा बंधा में हुई आगजनी में किसानों की सैकड़ो एकड़ में लगी फसलें जलकर स्वाहा हो गईं थी,जिन किसानों की फसलें खाख हुई अब उनके दिल के दर्द को जानने कांग्रेस नेता किसानों से मिले साथ ही किसानों के लिए मुआवजे के रूप में 50 हजार रुपये प्रति एकड़ की मांग करते हुए कांग्रेस ने विगत दिवस तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।

आगजनी से पीड़ित किसानों से की मुलाकात

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा के तत्वाधान में वरिष्ठ कांग्रेसी दिनेश यादव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर नीलेश जैन , पार्षद राजेश चौबे सहित अनेक कांग्रेस जनों ने गत दिवस मोहतरा एवं बंधा हार में हुई आगजनी से पीड़ित किसानों से मुलाकात की। कर्ज लेकर सिकमी की जमीन में खेती करने वाले किसानों की आंख से बहते आंसु एवं पीड़ा से प्रशासन को अवगत कराने प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार सिहोरा से भेंट कर आगजनी से पीड़ित किसानों को ₹50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की।

आगजनी से तबाही 

वहीं कांग्रेस नेता दिनेश यादव ने तहसीलदार सिहोरा को आगजनी से पूरी तरह बर्बाद हुए किसानों की पीड़ा बताते हुए कहा कि अग्नि दुर्घटना में किसानो की दिन-रात की मेहनत के साथ साथ सिंचाई उपकरण पाईप विधुत केविल तक जलकर खाक हो गये है ।कृषि विभाग की सिंचाई अनुदान योजना के तहत पीड़ित किसानों को लाभान्वित किया जाए।

ये रहे उपस्थित

वहीं ज्ञापन सोपते समय दिनेश यादव ,नीलेश जैन, बिहारी पटेल, राजेश चौबे, नंद किशोर अग्रवाल,मुकेश तिवारी, हीरा सिंह ठाकुर सरपंच, आलोक पांडे, गिरधर सराओगी उमा चौरसिया, राजेश पटेल, मनोज पटेल कछपुरा, घनश्याम बडगैंया,मुकेश सिंग गौर बंधा, वासुदेव प्रजापति,अनिकेत पटेल, राजेंद्र पटेल, सुखराम चौधरी मोहन शुक्ला गुल्लू शमशेर खान आदि उपस्थित रहे

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें