ट्रेक्टर चढ़ने से 10 के बालक की मौत 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :ट्रैक्टर चढ़ने से 10 साल के बालक की मौत हो गई,मामला पाटन थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पाटन में दिनंाक 7-4-25 केा अरूण सेन उम्र 35 वषर् निवासी ग्राम रोझा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह हेयर  सैलून चलाता है उसके 2 बच्चे हैं दिनांक 7-4-25 की दोपहर लगभग 3-15 बजे वह अपनी सैलून पर काम कर रहा था उसके गावं के सौरभ प्रधान ने मोबाइल पर काॅल करके बताया कि खेरमाई मंदिर के पास तुम्हारे बेटे आरव का एक्सीडेण्ट हो गया है तो वह खेरमाई मंदिर के थोड़ा आगे ब्रजेश प्रधान के प्लाट के पास पहुॅचा वहां उसका बेटा आरव उम्र 10 वषर् घायल अवस्था  में बेहोश पड़ा था वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि थोड़ी देर पहले राजकुमार पटैल का लाल रंग का टेªक्टर ट्राली सहित ब्रजेश प्रधान के प्लाट के पास खेत में खड़ा  था ट्राली में गेहू भरा हुआ था आरव अपने दोस्त साहिल बमर्न , रचित रैकवार के साथ ट्रेक्टर में बैठा था तभी उक्त टेªक्टर का चालक लापरवाही पूवर्क टेªक्टर को तेज गति झटके से चलाया जिससे टेªक्टर में बैठा आरव टेªक्टर के नीचे गिर गया जिससे ट्राली का पहिया आरव के उपर से निकल गया एवं टेªक्टर चालक टेªक्टर लेकर भाग गया बताये। आरव को उपचार हेतु पाटन अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टर ने चैक कर उसके बेटे आरव सेन उम्र 10 वषर् को मृत घोषित कर दिया। रिपोटर् पर धारा 281, 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें