सिहोरा के मोहतरा और बंधा में गेहूं में लगी आग के मामले में पुलिस ने किया मामला दर्ज

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा तहसील के मोहतरा और बंधा में गेहूं के खेतों में लगी आग में 45 से ज्यादा किसानों को आर्थिक छती पहुँची है, तो वहीं गोसलपुर पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास सुरु कर दिए हैं।

नरवाई जलाने से लगी भीषण आग, 45 से अधिक किसानों को भारी नुकसान 

गोसलपुर टी आई राजेंद्र सिंह ने बताया की गोसलपुर थाना अंतर्गत ग्राम मोहतरा स्थित बंधा हार क्षेत्र में नरवाई जलाने की घटना ने विकराल रूप ले लिया, जिससे लगभग 100 एकड़ गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। इस अग्निकांड में 45 से अधिक किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।प्रार्थी काशी प्रसाद पटेल द्वारा थाना गोसलपुर में दर्ज कराई गई,एफआईआर में बताया कि इस अग्निकांड में सिर्फ उनकी ही नहीं, बल्कि आसपास के किसानों जैसे सुखराम चौधरी, राजेन्द्र पटेल सहित 45 अन्य किसानों की फसलें भी चपेट में आ गईं। खेतों में लगे नोजल, डोरी, स्टाटर आदि भी आग की भेंट चढ़ गए। अनुमानित तौर पर सिर्फ काशी प्रसाद पटेल को ही लगभग 400 क्विंटल गेहूं का नुकसान हुआ है।आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिनकी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया। किसानों ने जब अशोक शुक्ला एवं उसके साथियों को रोका तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।घटना की रिपोर्ट पर गोसलपुर थाना में अप. क्र. 177/2025 के तहत दर्ज की गई है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 326(च), 296, 351(2), एवं 3(5) के तहत प्रकरण कायम किया गया है। पुलिस आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दबिश दे रही है।गोसलपुर पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है एवं शीघ्र ही आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की बात कही जा रही है।

ऐसे लगी आग 

वहीं मोहतरा निवासी काशी प्रसाद पटेल (52 वर्ष) ने बताया की वह किसान हैं अपने पिपरहा खेत में गेहूं की फसल कटवा रहे थे। उसी समय पड़ोस के खेत में अशोक शुक्ला, उसका साढू भाई प्रदीप तिवारी एवं खागामऊ निवासी गोविन्द पटेल द्वारा नरवाई में आग लगाई जा रही थी। देखते ही देखते आग फैलते हुए काशी प्रसाद के खेत तक पहुंच गई, जिससे उनकी करीब 20 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई।

 


इस ख़बर को शेयर करें