
सिवनी से जबलपुर लाई जा रही लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब सहित दो कार जप्त
जबलपुर :अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 458 बॉटल, एवं 1442 पाव अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 3 लाख 72 हजार रूपये की एवं 3 मोबाईल तथा 1 टाटा सफारी एवं 1 क्रेटा कार जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 6-4-25 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली सिवनी की ओर से सफेद रंग की टाटा सफारी कार एवं सफेद रंग की क्रेटा कार में 2-2 व्यक्ति बैठे हैं जो अपनी अपनी कारों में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर सिवनी से जबलपुर की ओर आ रहे हैं।सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया के निर्देशन में 2 टीमें बनाकर तिन्सी फाटक एवं आरटीओ चैक पोस्ट के पास ग्राम गजना एन एच 34 रोड में नाकाबंदी करते हुये चैकिंग प्वाईंट लगाकर चैकिंग की गई ।
तिन्सी फाटक रेल्वे ब्रिज के पास मुखबिर के बतायेनुसार एक टाटा सफारी आती दिखी जिसे रूकने का ईशारा किया, ड्राईवर ने वाहन नहीं रोका, टाटा सफारी वाहन का पीछा करने पर ड्राईवर ने पुराने एन एच 7 रोड पर वाहन को रोक दिया तथा कार से उतरकर ड्राईवर एवं एक अन्य व्यक्ति भागने लगे, ड्राईवर भागने में सफल हो गया घेराबंदी कर दूसरे व्यक्ति को पकडा़ जिसने पूछताछ पर अपना नाम शिवम सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी दक्षिण मिलौनीगंज गोहलपुर तथा भागने वाले कार चालक का नाम आशुतोष नाथ निवासी सालीवाड़ा बताया , तलाशी लेने पर वाहन मे पीछे की ओर शराब की पेटियॉ रखी मिली चैक करने पर 10 पेटी में 8 पीएम व्हस्किी की 480 पाव, 1 कार्टून मे 750 एमएल की 12 बॉटल, 2 कार्टून में 90-90 एमएल के 96 बॅाटल , 1 पेटी में बॉम्बे रम के 50 पाव, 1 पेटी में मैकडावल रम के 48 पाव, 10 पेटी मे 480 पाव बेैकपाईपर व्हस्किी, रखी मिली आरोपी के कब्जे से 2 मोबाईल एवं उक्त अंग्रेजी शराब तथा बिना नम्बर की टाटा सफारी जप्त की गयी। शराब के सम्बंध में पूछताछ करने पर उक्त शराब साहिल यादव निवासी घमापुर की होना बताते हुये बताया कि साहिल यादव पीछे एक क्रेटा कार में शराब लेकर आ रहा है।इसी प्रकार आरटीओ चैक पोस्ट के पास ग्राम गजना एन एच 34 रोड में कुछ समय बाद सिवनी की ओर से एक बिना नम्बर की क्रेटा कार आती दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका तथा कार में ड्राईवर एवं ड्राईवर के बाजू मे ंएक अन्य व्यक्ति बैठा था जो कार से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया, कार के ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने पूछताछ पर अपना नाम राजा उर्फ उग्रसेन नामदेव उम्र 22 वर्ष निवासी वीरेन्द्र चौधरी मार्ग मिलौनीगंज थाना गोहलपुर बताते हुये कार से भागने वाले का नाम साहिल यादव निवासी घमापुर बताया। कार की तलाशी लेने पर के पीछे तरफ सीट में शराब की पेटियंां रखी मिली चैक करने पर 3 कार्टून पेटी में 36 बाटल रायल स्टेग, 4 कार्टून में 8 पीएम की 48 बाटल, 2 कार्टून में बैगपाईपर अंग्रेजी शराब की 24 बाटल, 5 कार्टून में 240 पाव बैकपाईपर अंग्रेजी शराब, लाल रंग के कार्टून की 3 पेटी में 144 पाव अग्रेजी शराब, 2 कार्टून में 8 पीएम की 90 एमएल की 192 बॉटल, 1 लाल रंग के काटूून में 50 बॉटल बॉम्बे अग्रेजी शराब की रखी मिली। आरोपी के कब्जे से 1 मोबाईल तथा उक्त शराब एवं क्रेटा कार जिसकी रजिस्टेशन नम्बर प्लेट पर एमपी 20 टीसी जेबीपी 16(7) अंकित है।
आरोपियों के विरूद्ध थाना बरगी में धारा 34(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपियेां की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका– अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियो को पकडने एवं भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त करने में थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया के निर्देशन में प्रधान आरक्षक प्रभुलाल डेहरिया, आरक्षक अरविंद सनोडिया, अभिषेक कौरव, चंद्रशेखर, रवि शर्मा, विपुल सिंह, उमाशंकर डेहरिया, सैनिक जयराज की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।