बंदर के आतंक से सिहोरा वासी परेसान,कई लोगों को बना चुका है शिकार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा:तहसील मुख्यालय का पाॅश एरिया कहलाने वाली सिविल लाइंन में निवास करने वाले रहवासी पिछले 15 दिनों से एक पागल बंदर के आतंक से परेशान है, जो कि किसी भी तरह से मौका देखकर बच्चे, युवा , बुजुर्ग व महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है, लेकिन अभी तक जिम्मेदारों द्वारा बंदर को पकड़ने के इंतज़ाम नही किए गए। स्थानीय लोगो ने वन एंव नगर पालिका दोनों ही विभागों से बंदर को पकड़ने की गुहार लगाई है।बंदर के शिकार लोगों की बात करें तो उसने अभी तक कई लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिसमें से कुछ ने सिविल अस्पताल में रेबीज़ के इंजेक्शन लगवाए हैं और अन्य ने निजी तौर पर अपना उपचार करवाया है। स्थानीय निवासी अतुल गौतम ने बताया पागल बन्दर बन्दरो के समुह से अलग अकेला रहता है एंव अचानक कभी किसी की छत पर तो कभी रास्ते में हमला कर देता है।कई दिनों से बच्चे बन्दर के आतंक के कारण अपने घरों में कैद है। स्थानीय लोगों ने नगरपालिका से बन्दर के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है


इस ख़बर को शेयर करें