किडनी की समस्या से परेसान युवक ने ट्रेन से कटकर कर ली आत्महत्या

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : ट्रेन से कटकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली,मामला थाना रांझी का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 3-4-25 की देर रात साहिल सेन उम्र 28 वषर् निवासी संजय नगर भड़पुरा थाना अधारताल ने सूचना दी कि दिनंाक 3-4-25 की शाम लगभग 7 बजे उसका भाई सतेन्द्र्र सेन उम्र 26 वष्र्ा घर से निकला था कुछ देर तक वापस नहीं आने पर तलाश पतासाजी किये पता नहीं चला, तलाश करते हुये शोभापुर फाटक के पास चैकीदार से अपने भाई के संबंध में पूछा जिसने बताया कि अभी अभी एक लड़का पटरी में टेªन से कट गया है। चोकीदार के मोबाइल में फोटो देखा और पहचाना उसका भाई सत्यसेन था, सत्यसेन का काफी समय से किडनी का  इलाज चल रहा मानसिक रूप  से परेशान रहता था शोभापुर ब्रिज से सतपुला ब्रिज की ओर लगभग 50 मीटर पहले टेªन से कटने से सत्यसेन की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर मगर् कायम कर जांच में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें