पति अस्पताल में भर्ती,घर में पत्नी की आग में जलकर मौत
जबलपुर :बीपी के मरीज होने के चलते पति मेडीकल अस्पताल में भर्ती था और यहां घर पर पत्नी की आग में जलकर मौत हो गई,
यह है मामला
मामला थाना पनागर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनंाक 2-4-25 को विवेकानंद वाडर् पनागर में एक महिला के आग से जलने की सूचना पर पहुॅची पुलिस केा सीता गोटिया नाम की महिला अपने घर की रसोई में जली हुयी पड़ी मिली मृतिका सीता गोटिया की बेटी प्राची गोटिया उम 18 वषर् निवासी विवेकानंद वाडर् पनागर ने बताया कि दिनंाक 1-4-25 की शाम वह घर के कमरे में पढाई कर रही थी, मम्मी सीता गोटिया रसोईघर में खाना बना रही थी, छोटा भाई रोनक दूध लेने डेयरी गया था तथा पापा का बीपी बढ़ने से मेडिकल काॅलेज में भतीर् थे। पापा की तबियत अक्सर खराब रहती थी दिनंाक 1-4-25 को पापा के मेडिकल मे भतीर् होने से मम्मी बहुत टेंसन में थीं, पढ़ाई करते समय शाम लगभग 7-30 बजे उसने कमरे में आग की लपट रसोईघर में देखी एवं जाकर देखी मम्मी आग से जल रही थी आवाज सुनकर आसपास के लोग आकर मम्मी के ऊपर कम्बल डाले थे आग से जलने से मम्मी सीता गोटिया उम्र 39 वष्र्ा की मृत्यु हो गयी।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।