खितौला में मछली मार्केट का विधायक ने किया निरीक्षण,बोले गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :खितौला में स्तिथ मछली मार्केट के मछली व्यापारी मंगलवार के दिन जनसुनवाई में विधायक कार्यालय पहुँचे जहां पर मछली व्यापारियों ने विधायक संतोष वरकड़े को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि विगत दो वर्ष पूर्व स्थानीय प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मछली बाजार को सड़क किनारे से हटाकर खितौला रेलवे फाटक के पास सरकारी भूमी में स्थापित कर दिया था।

जीवकोपार्जन का साधन मछली बाजार

मछली व्यापारियों का कहना है उनके पास जीवकोपार्जन का साधन मछली बाजार ही है,आरोप है की कुछ समय से प्रशासन यहां से भी मछली मार्केट को हटाना चाहता है,ऐसे में उनको फिर से नई जगह में दुकान जमाने मे बहुत समय लग जायेगा,मछली व्यापारियों का कहना है की वे बहुत गरीब है और उनके परिवार के जीवकोपार्जन का साधन मछली बाजार ही है,यदि यह भी बंद हो गया तो वो सड़क पर आ जायेंगे।

इनका कहना है ,हमने अभी मछली व्यापारियों को आस्व्वत किया की घबराने की जरूरत नहीँ है,अभी किसीको नहीं हटाया जायेगा,भविष्य में जब भी प्रशासन की कार्ययोजना बनेगी तो कहीँ भी व्यवस्थित मार्केट बनाकर दिया जायेगा,साथ ही गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा ।

सिहोरा विधायक ,संतोष वरकड़े 


इस ख़बर को शेयर करें