शराब पीने के लिए रुपये न देने पर मार दी चाकू 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शराब पीने के लिए रुपये न देने पर आरोपियों ने जमकर मारपीट कर दी मामला तीन अलग -अलग थाना क्षेत्रों का है ।

शराब के लिए 50 रुपये न देने पर मार दी चाकू 

पहला मामला थाना रंाझी का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनंाक 31-3-25 केा करण सिंह परिहार उम्र 21 वषर् निवासी चंद्रमोहन नगर बेरियल नम्बर 1 के पास रांझी ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह पेंटिंग का  काम करता है दिनंाक 31-3-25 को शाम लगभग 4-30 बजे अपने घर से झंडा चैक राशन का सामान लेने जा रहा था मुंडी टोरिया कुंडा जलाशय के पास उसे रोहित मिश्रा मिला जो उससे शराब पीने के लिये 50 रूपये मंागने, उसने रूपये देने से मना किया तो रोहित मिश्रा उसके साथ गाली गलोज करने लगा, गालियां देने से मना किया तो चाकू से हमलाकर सीना में चोट पहुॅचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपोटर् पर धारा 119(1), 296, 118(1), 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शराब के लिए गढ़ा में गुंडई 
दूसरा मामला थाना गढ़ा का है पुलिस के अनुसार आज दिनंाक 1-4-25 केा सुबह उम्र 41 वषर् निवासी त्रिपुरी चैक कुम्हार मोहल्ला थाना गढ़ा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह कपड़ा सिलाई का काम करता है दिनंक 31-3-25 की रात लगभग 11-30 बजे वह खाना खाकर घर के पास टहल रहा था त्रिपुरी मेडिकोज के पास पहुॅचा वहां चाचा का लड़का अभिषेक उफर् छोटू चक्रवतीर् आकर उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो अभिषेक उफर् छोटू गाली गलौज करते हुये हाथ में पहने कड़े से सिर में मारकर चोट पहुॅचाया तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। रिपोटर् पर धारा 119(1), 296, 115(2), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
लस्सी नही तो शराब पिलाओ
वहीं तीसरा मामला थाना कोतवाली का है पुलिस के अनुसार आज दिनंाक 1-4-25 को बसंत मालवीय उम्र 45 वषर् निवासी राजीवनगर चेरीताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह शिव शंकर लस्सी भंडार के नाम से लस्सी का ठेला बेलबाग में लगाता है दिनंाक 31-3-25 को रोजाना की तरह अपनी लस्सी का ठेला लगाकर लस्सी बेचकर रात लगभग 00-30 बजे ठेला लेकर राजीव नगर चेरीताल जा रहा था हरदैाल मंदिर के पास रोड पर पहुॅचा रात लगभग 1 बजे शरद यादव मिला जो उसे लस्सी पिलाने के लिये बोला तो उसने कहा कि लस्सी खत्म हेा गयी है तो शरद यादव उससे शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगा, पैसे देने से मना करने पर गाली गलौज करते हुये हुये हाथ मुक्कों से मारपीट कर ईंट का टुकड़ा उठाकर कंधे में मारकर चोट पहुचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।वहीं  रिपोटर् पर पुलिस ने धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें