1 अप्रैल से स्कूलों मैं फिर सुनाई देगी घंटी




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद: सरकारी व निजी स्कूलों में 1 अप्रैल से फिर घंटी सुनाई देगी। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए स्कूलों के लिए नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 मंगलवार से शुरू हो जायेगा!नवीन शिक्षा सत्र को लेकर को जन शिक्षा केंद्र स्लीमनाबाद व तेवरी मैं शाला प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई।जिसमे बीआरसी प्रशांत मिश्रा ने नवीन शिक्षा सत्र को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बीआरसी प्रशांत मिश्रा ने कहा कि 1 अप्रैल 2025 को प्रवेश उत्सव मनाने, 2 अप्रैल को भविष्य भेंट एवं 3 अप्रैल को हार के आगे जीत के लिए असफल विद्यार्थियों को शाला में प्रवेश के लिए अभियान हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी बताया गया की प्रवेश उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए। वह विद्यार्थियों के लिए शासन की योजनाओं आदि की जानकारी भी प्रदान की जाए ।विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में भी उन्हें अवगत कराया जाए एवं प्रवेश हेतु न्यूनतम औपचारिकताएं की जाएं ।बताया गया कि 4 अप्रैल को पालक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया जाए ।ग्राम और बसाहट के शाला से बाहर रह रहे चिन्हित बच्चों का शाला में अवश्य नामांकन कराया जायेगा। बच्चों के अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जायेगा। कक्षा-1 से 8 तक सभी शालाओं में एक अप्रैल को बालसभा का आयोजन किया जायेगा। इस दिन शालाओं में विशेष भोजन की व्यवस्था भी करें।वहीं जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी ने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे दिन शालाओं में भविष्य से भेंट कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रबुद्ध और सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट के लिये आमंत्रित किया जायेगा। इसी दिन स्थानीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने वाले खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार, मीडिया, संचार मित्रों, पुलिस अधिकारी, राज्य शासन के अधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाये और ये आमंत्रित अतिथि उपस्थित बच्चों को पढ़ाई के महत्व से अवगत कराने और प्रेरणादायी कहानियाँ बच्चों को सुनायेंगे।3 अप्रैल को शाला स्तर पर पालकों के साथ सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी।इस दौरान संकुल प्राचार्य डी के ठाकुर, मनोज हल्दकार, बीएसी अमित पांडेय, जन शिक्षक अखिलेश पांडेय सहित शाला प्रभारियों की उपस्थिति रही!















































