सिहोरा में युवक की तालाब में डूबने से मौत




जबलपुर :सिहोरा के पोड़ा में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई ,सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 30-3-25 को मुकेश कुमार लोधी ग्राम पौड़ा ने सूचना दी कि गांव मे उसके चाचा का लडका संजय उफर् संजू पटैल रहता है जिसके माता पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है संजय की बहन ससुराल में रहती है पत्नी सावित्री तीन दिन पहले मायके गयी है संजय उफर् संजू पटैल उम्र 35 वषर् लगभग 8 दिन से पागल जैसा है जिसका दिमाक ठीक नहीं रहता था सुबह 5 बजे उठकर हमेशा गांव के तलाब में नहाने बाल्टी लेकर जाता था संजय को तैरना नहीं आता था दिनंाक 30-3-25 को सुबह बाल्टी लेकर अपने एवं पत्नी के कपड़े लेकर संजय तलाब में नहाने गया था जब लौटकर नहीं आया तो संजय की तलाश किये दोपहर लगभग 2 बजे संजय का शव पौड़ा तालाब में मिला संजय का दिमाकी संतुलन ठीक नही होने से नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से पानी में डूबने से संजय पटैल की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।















































