मजबूरी,दरौली की कॉलोनी में एक किलोमीटर दूर से बिजली के तार खींचकर लाना किसानों की मजबूरी
जबलपुर :एक तरफ जहां सरकार किसानों के हित के लिए हर कदम उठाने तैयार है वहीं सिहोरा तहसील के ग्राम दरौली कला की कॉलोनी के किसान ट्रांसफार्मर को लेकर बहुत परेसान है,दरसअल दरौली कला में स्तिथ ट्रांसफार्मर से कॉलोनी के किसानों को बिजली के तार लाने में लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है,इससे न केवल बिजली के तार की लागत बहुत ज्यादा पड़ती है बल्कि दूरी के कारण तार फाल्ट होने से लेकर ट्रांसफार्मर से दरौली कॉलोनी के मोटर पम्प चलने से ट्रांसफार्मर में ज्यादा लोड पड़ता है,जिसके चलते आयेदिन ट्रांसफार्मर भी खराब होता रहता है,साथ ही किसानों को भरपूर बिजली भी नहीँ मिल पाती।
किसानों की मांग
किसानों ने स्थानीय विधायक संतोस वरकड़े और एमपीईबी से मांग की है की सरकार एक ट्रांसफार्मर दरौली की कॉलोनी के तिराहे में भी लगा दिया जाए तो सैकड़ो किसानों की समस्या का समाधान हो जायेगा।साथ ही दरौली के इकलौते ट्रांसफार्मर में पड़ने वाला बोझ भी कम हो जायेगा ।जिससे दरौली सहित कालोनी के सैकड़ो किसानों की समस्या का समाधान हो जायेगा।