बहोरीबंद आईटीआई मार्ग से हटाई जाये शराब की दुकान

इस ख़बर को शेयर करें

बहोरीबंद – विकासखण्ड मुख्यालय की ग्राम पंचायत बहोरीबंद मैं आईटीआई मार्ग मैं संचालित अधिकृत शराब दुकान को हटाने को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने हुंकार भरी!
महिलाओं ने पहले ग्राम पंचायत कार्यालय जाकर सरपंच -सचिव व फिर एसडीएम कार्यालय जाकर एसडीएम को शराब दुकान हटवाने ज्ञापन पत्र सौपा!सौपे गए ज्ञापन पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि उक्त शराब दुकान आईटीआई मार्ग बहोरीबंद मे है!जहाँ उक्त मार्ग मे ही महाविद्यालय,मॉडल स्कूल, कन्या छात्रावास है!इसी मार्ग मे शराब दुकान भी है!जिस कारण शराब दुकान होने के कारण शराबियों द्वारा शराब पीकर अभद्रता की जाती है!आसामजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।शराब दुकान होने के चलते शाम के समय का माहौल अच्छा नही रहता है।जिससे महिलाओं को आवागमन करने मे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।लोग शराब पीकर अभद्र व्यवहार करते है।
इसलिए जल्द से जल्द उक्त स्थल से शराब दुकान को हटवाया जाए नही तो फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

कलेक्टर -एसपी को सौपा जायेगा ज्ञापन –

इस संबंध मे ग्राम पंचायत सचिव धूप सिंह का कहना था कि आईटीआई रोड से शराब दुकान हटाने को लेकर महिलाओं के द्वारा ज्ञापन पत्र सौपा गया है!उक्त मार्ग स्थल से शराब दुकान हटाने को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी को भेंट कर ज्ञापन पत्र सौपा जायेगा ।
1 अप्रेल के पहले उक्त स्थल से शराब दुकान नहीं हटी तों फिर ग्राम पंचायत की महिलाये विरोध -प्रदर्शन करेंगी!

इनका कहना है – राकेश चौरसिया एसडीएम

बहोरीबंद आईटीआई मार्ग स्थल से शराब दुकान हटाकर अन्यत्र स्थल पर संचालित हो इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी से चर्चा कर समस्या समाधान कराया जायेगा!


इस ख़बर को शेयर करें