बिजली बिल उपभोक्ताओं ने नहीं किया जमा तों आधा दर्जन गाँवों की काटी गईं बिजली, गाँवों मे छाया अंधेरा

इस ख़बर को शेयर करें

बहोरीबंद/स्लीमनाबाद ;मार्च माह समाप्ति के अब पांच दिन शेष बचें है!ऐसे मे बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने विद्युत विभाग की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है!
जिससे जो लक्ष्य वसूली के लिए निर्धारित किया गया है उसे हासिल किया जाये!बुधवार को सहायक अभियंता कृष्ण मोहन एवं कनिष्ठ अभियंता सुमित सिन्हा के निर्देशन मे राजस्व वसूली अभियान को तेज किया गया है!जिन उपभोक्ताओं ने लम्बे समय से बिजली बिल नहीं चुकाया था, उनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गईं!बिजली विभाग की टीम ने सलैया प्यासी के हरिजन मोहल्ला, खिरहनी के यादव व रैदास मोहल्ला,भगनवारा के हरिजन बस्ती,किरहाई पिपरिया व पटुरिया गाँव मे 90 फीसदी उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किया गया तों गाँव की विद्युत लाईन काटी गईं!जिससे इन गाँवों मे विद्युत आपूर्ति बाधित रही!

मोटर साईकिल की गईं जब्त

बिजली बिल वसूली अभियान के तहत ग्राम पौड़ी मे ईश्वर दास मिश्रा का घरेलू बिजली बिल बकाया राशि 10 हजार 543 रुपए और कृषि पंप पर बकाया राशि 18 हजार 720 रूपये होने के कारण उपभोक्ता का टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक जिसका गाड़ी नंबर MP21ZD6785 है, को कुर्क किया गया!ग्राम उदयपुरा एवं सोमाकला में बड़े बकायेदार के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की गई l जिसमें ग्राम उदयपुरा के याकूब खान के कृषि पंप पर बकाया राशि 23 हजार रुपए होने पर उनका दो पहिया वाहन टीवीएस स्पोर्ट्स MP 21ZA7698 बाइक जप्त किया गया।सहायक अभियंता कृष्ण मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि उपभोक्ता तीन दिवस के अंदर बिजली बिल जमा नहीं किया जाता है तों जब्त की मोटर साईकिलों को नीलामी कर शासन की राशि जमा कराई जाएगी।  इसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार है l उपयोगकर्ता को कई बार बकाया राशि जमा करने हेतु कुर्की की नोटिस देकर समझाया गया परंतु उपयोगकर्ता के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया गया!जो उपभोक्ता बकाया बिजली बिल की राशि जमा करेंगे, उनकी बिजली बहाल की जाएगी!हमारी मंशा परेशान करने की नही है, लेकिन बकाया भुगतान जमा करना उपभोक्ताओं का दायित्व है!उपभोक्ताओं ने किस्तों मे भुगतान की सुविधा देने की मांग की है!


इस ख़बर को शेयर करें