पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत कार्यकर्त्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
स्लीमनाबाद -भारत सरकार द्वारा प्रारम्भिक उद्दीपन एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के सुदृढीकरण के लिये पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है!इस कार्यक्रम से आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को जागरूक करने महिला एवं बाल विकास एकीकृत परियोजना बहोरीबंद मे आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है!तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को विकासखंड मुख्यालय मे हुआ!जिसका समापन बुधवार को हुआ!प्रशिक्षण के प्रथम चरण मे कुआँ, पटना, बरही व बाकल सेक्टर की 100 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया!प्रथम चरण का दूसरा बैच गुरुवार से तीन दिवस का रहेगा!जिसमें बहोरीबंद, कौड़िया, बचैया व स्लीमनाबाद सेक्टर की आँगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगी!
प्रथम चरण के प्रथम बैच के समापन अवसर पर एसडीएम राकेश चौरसिया व परियोजना अधिकारी सतीश पटेल ने पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम को लेकर आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारियां दी!परियोजना अधिकारी सतीश पटेल ने कहा कि यह कार्यक्रम सक्षम आँगनबाड़ी ओर मिशन पोषण 2.0के तहत संचालित किया जा रहा है!
इसका उद्देश्य आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ईसीसीई पाठ्यक्रम एवं शैक्षिणक दृष्टिकोण की समझ विकसित कराना एवं बच्चों के विभिन्न विकासात्मक आयामों के मूल्यांकन की क्षमता प्रदान करना है!यह प्रशिक्षण बच्चों के शारीरिक संज्ञानात्मक, सामाजिक -भावनात्मक, सांस्कृतिक /कलात्मक विकास तथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता के आंकलन की दृष्टि से आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की दक्षता को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा!आँगनबाड़ी केंद्रों मे महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए पोषण ओर पढ़ाई के साथ उनके विकास के आयाम को बढ़ाने के लिए 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के लिए नवचेतना मे ओर 3 से 6 वर्ष बच्चों के लिए आधारशिला नामक पुस्तक का वितरण किया गया!
एसडीएम राकेश चौरसिया ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ता को आधारशिला पुस्तक वितरण कर प्रशिक्षण के संबंध मे समझाया!इस दौरान पर्यवेक्षक स्वाति दुबे, सुनीता बेन, पुष्पा आरख, रानी ठाकुर सहित आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही!