कमर में कट्टा खोंसे खंडहर में मिला आरोपी  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :फायर आर्म्स सहित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 1 देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध/यातायात)  सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  एच.आर. पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक अपराध  उदयभान बागरी  के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं गोरखपुर की टीम द्वारा 1 आरोपी को एक देशी पिस्टल एवं एक कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

यह है मामला 

थाना प्रभारी गोरखपुर  नितिन कमल ने बताया कि दिनंाक 24-3-25 केा क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि महर्षि स्कूल के खण्डहर भवन में गोरखपुर आजाद चौक निवासी सोनू कोरी सफेद रंग की चौकड़ी शर्ट एवं जींस पेंट पहना है अपने पास देशी पिस्टल रखे है यदि तत्काल कार्यवाही की जावे तो पकड़ा जा सकता है, सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, जिसने नाम पता पूछने अपना नाम सोनू कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी आजाद चौक गोरखपुर बताया, तलाशी लेने पर कमर में एक देशी पिस्टल खोंसे मिला जिसकी मैग्जीन को चैक करने पर 1 कारतूस लोड होना पाया गया, आरोपी के कब्जे से देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस जप्त करते हुये धारा 25, 27,  आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उल्लेखनीय है कि आरोपी सोनू कोरी के विरूद्ध पूर्व से 5 अपराध आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के पंजीबद्ध है।

उल्लेखनीय भूमिका

आरोपी केा अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी अपराध  शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रंाच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, वीरेन्द्र ंिसंह, सत्यसेन, आरक्षक त्रिलोक, राजेश, विनय एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल तथा थाना गोरखपुर के सहायक उप निरीक्षक रावेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।


इस ख़बर को शेयर करें