धान उपार्जन घोटाले में EoW की बड़ी कार्यवाही,8 जिलों की 38 समितियों के विरूद्ध 145 व्यक्तियों पर 38 एफआईआर दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :धान उपार्जन घोटाले में EoW ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 जिलों की 38 समितियों के विरूद्ध 145 व्यक्तियों पर 38 एफआईआर दर्ज की है,साथ ही eow द्वारा जिला सिवनी की शंकुतला देवी राईस मिलके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

यह है मामला 

Eow द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक जिला बालाघाट, सतना, सीधी, मैहर, डिडोरी, सागर, पन्ना, सिवनी में धानउपार्जन में 50.000 क्विंटल की हेराफेरी पाई गयी है।साथ ही शकुंतलादेवी राईस मिल, जिला सिवनी के विरूद्ध धान उपाजन तथाशासकीय धान की मिलिंग में अनियमितताओं के संवंध में प्राप्त शिकायत कीजांच की गई। राईस मिल की जांच करने पर वर्ष 2024-25 में मिलिंग हेतुप्राप्त धान में 3184 किंटल धान/चावल की कमी पाई गई तथा मिल में 2297किंटल चावल 4594 बोरियों में हरियाणा, पंजाव, महाराष्ट्र विहार, उत्तर प्रदेश,तेलंगाना, उड़ीसा राज्यों का पाया गया तथा वालाघाट जिलें की राईस मिल का28590 किलोग्राम चावल से भरा वाहन पाया गया। शकुंतला देवी राईस मिलभुरकलखापा, जिला सिवनी के मालिकआशीषअग्रवाल के विरूद्ध आपराधिकअनियमितता पाये जाने पर EOW जबलपुर द्वारा धारा 316(5) भारतीय न्यायसंहिता 2023 में अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।धान उपार्जन घोटाले में Eow द्वारा प्रदेशव्यापी कार्यवाही निरंतर जारी है।

EOw द्वारा इन समितियों पर की गई FIR 

Eow द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में उपार्जित केंद्रों में समिति सिवनी कलांसारद, सेवा सहकारी ममिति चिखला सालेयेका, सेवा सहकारीबालाघाट | समिति मर्यादित बम्हनी इरदोली तहसील तिरेोड़ी सेवा सहकारी समिति धनकोषा एवं वाघड़ क्रमांक-01 संतोषी महिला स्वसहायता समूह, केन्द्र क्रमांक-o1 सेवा सहकारी समिति| अमिरति, कुवेर वेयर होउस अमिरति सेवा सहकारी समिति अमिरति, बाघड़ क्रमांक-02सेवा सहकारी समिति बाघड़, टीकटकला संतोषी महिला स्वसहायता समूह, कमर्जी केन्द्रक्रमांक-01 सेवा सहकारी समिति चंदवाही, सेवा सहकारी समिति चंदवाही।आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मोहगांव, आदिम जाति सेवा सहकारी सीमाते उकवा,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मयादित कृमादेही, सेवा सहकारी समिति चरेगांव,सेवा सहकारी समिति टाकाबर्रा, समिति मर्याद्ित नांदी तिरोड़ी, समिति मर्यादित भंडेरीतहसील बैहर, सेवा सहकारी समिति जरेरा, सेवा सहकारी समिति करंजा, सेवा सहकारी ,वोधवा तहमील तिरोड़ी, सहकारी समिति मर्यांदित महकेपार, सेवा सहकारी समितिमयोदित परसवाड़ा, विपणन सहकारी समिति खैरनाजी केन्द्र येनागोंदी, सेवा सहकारीसमिति कटोरी, सेवा सहकारी समिति मोहगावघाट, सेवा सहकारी समिति सालेबडी, सेवासहकारी समिति रामपायली, सेवा सहकारी समिति भजियादंड, सेवा सहकारी समितिटेकाड़ीघाट।उर्पाजन केन्द्र सहकारी संस्था दलदल, उर्पाजन केन्द्र हिंरोदी। डिण्डोरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सरहरी।आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भदनपुर, सेवा सहकारी समिति जरोहा मनकीसर ।प्राथमिक कृपि साख सहकारी ममिति छ्विरारी।सन्यासी बाबा स्वसहायता समूह ग्राम बोरी साहनगर, प्रारथमिक कृषिसमिति विसानी।सिवनी ,शकुंतला देवी राईस मिल ,भुरकलखापा।

 


इस ख़बर को शेयर करें