पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति के खिलाफ मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पत्नी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।मामला रांझी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना रंाझी में दिनंाक 24-3-25 को रश्मि गिरी उम्र 33 वषर् निवासी तुलसीनगर मानेगांव ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसकी शादी वषर् 2018 में तुलसीनगर मानेगंाव निवासी ऋषि पुरी गोस्वामी से हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी शादी के बाद से ही पति शराब पीकर आये दिन गाली गलौज कर मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है। दिनंाक 23-3-25 को रात लगभग 11-30 बजे गिलास मांगने की बात पर उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की जिससे उसे वायें आंख के नीचे चोट आयी।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 85 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें