क्षय रोग के बारे मे बताया ,रैली निकाल किया जागरूक
स्लीमनाबाद : विश्व क्षय दिवस के अवसर पर सोमवार को स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे रैली निकाल ग्रामीण लोगों को क्षय रोग के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे के द्वारा बताया गया कि 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस यानि विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है।
आप लोग अपने गांव में एवं वार्डो में जाकर जिन व्यक्तियों को लगातार दो से तीन सप्ताह से खांसी आ रही है। वजन कम हो रहा है, भूख नहीं लग रही है ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर जिला अस्पताल या नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फ्री में जांच कराएं। जांच पॉजिटिव आने पर निशुल्क इलाज होता है एवं इसका 6 माह तक दवाई खानी होती है। जिससे यह बीमारी ठीक हो जाती है। लोगों को बताया गया कि यह एक संक्रमित बीमारी है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से उनके लक्षण भी आ सकते हैं। शासन द्वारा चलाई जा रही निश्चय पोषण योजना के विषय में जानकारी दी गई एवं समुदाय को बताया गया कि 6 माह तक डॉक्टर के बताए गए समय तक इलाज होता है तो वह पूरी तरह ठीक हो जाता है। यदि मरीज बीच में दवा खाना बंद कर देता है तो आने वाले समय में गंभीर टीवी का रोगी हो सकता है।जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगो को रेडक्रॉस के द्वारा दिए जाने वाला पोषक आहार वितरण किया गया।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे।